script1 कांजी हाउस के भरोसे 10 पंचायतें | Kanji House closed by Panchayat | Patrika News
भोपाल

1 कांजी हाउस के भरोसे 10 पंचायतें

तंगहाली से पंचायतों ने बंद किए कांजी हाउस…

भोपालFeb 28, 2018 / 08:35 am

योगेंद्र Sen

kanji house

Kanji House closed by Panchayat

भोपाल। क्षेत्र में आवारा मवेशियों को रखने के लिए बनाए गए कांजी हाउसों के बंद होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ों पर घूमने वाले यह पशु खेतों में खड़ी फसल में पहुंचकर बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचाते है, लेकिन किसानों के पास इन्हे रोकने के लिए कोई उपाय नहीं है। क्षेत्र की 10 पंचायतें केवल नूरगंज की कांजी हाउस के भरोसे है। और नूरगंज की कांजी हाउस भी बजट के अभाव में जैसे तैसे चल रही है।

क्षेत्र के दर्जनों गांव के आवारा मवेशियों को बंद करने के लिए वर्षो पहले सतलापुर, दाहोद एवं नूरगंज में शुरू किए गए कांजी हाउस आर्थिक तगी की भेंट चढ़ गए हैं। शासन द्वारा मंहगाई के अनुरूप मवेशियों को रखे जाने की दरों में उचित वृद्धि नही करने के चलते सतलापुर और दाहोद के कांजी हाउस बंद कर दिए गए।

पंचायत को इनके संचालन में घटा हो रहा था। जिसके चलते करीब ७ वर्ष पूर्व सतलापुर एवं ६ वर्ष पूर्व दाहोद पंचायत ने विवश होकर इन्हे बंद कर दिया गया। सतलापुर और दाहोद के कांजी हाउस बंद होने से अब क्षेत्र में केवल नूरगंज का एक मात्र कांजी हाउस बचा है।

 

नूरगंज के भी हालात खराब
क्षेत्र में सतलापुर ग्राम पंचायत, पिपलिया लोरका, नयापुरा मेवाती पंचायत, इटाया, नानाखेड़ी, इमलिया, बिठौरी, पिलिया गज्जू, दाहोद पंचायत सहित पढ़ोनिया पंचायत के अंतर्गत आने वाले दर्जनो गांवो के किसान को मवेशियों को रोकने के लिए नूरगंज के कांजी हाउस के भरोसे हैं। नूरगंज के कांजी हाउस की वर्तमान से स्वीकृत जुर्माने की दरे मवेशियों के चारे के दामों के मुकाबले कम है। इसके चलते कांजी हाउस का संचालन में आर्थिक परेशानी हो रही है।

किसानों का खर्चा बढ़ा
दाहोद के किसान शंकर नागर ने बताया कि कांजी हाउस बंद होने से किसानों को मवेशियों को रोकने के लिए निजी व्यय पर नूरगंज के कांजी हाउस पंहुचाना महंगा पड़ता है।

इनका कहना है
कांजी हाउस में जुर्मने की दरे बढ़ाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बोला जा चुका है। चारे के महंगे होने से कांजी हाउस के संचालन में परेशानी आ रही है। जुर्मान की दरे बढ़ाने के लिए प्रशासन को प्रस्ताव भेजेंगे।
शौभा विनोद मालवीय, सरपंच ग्राम पंचायत नूरगंज

Hindi News / Bhopal / 1 कांजी हाउस के भरोसे 10 पंचायतें

ट्रेंडिंग वीडियो