scriptखाद की कमी पर फिर भड़के कमलनाथ, बोले- किसान पुत्र शिवराज को किसानों की परेशानी क्यों दिखती | kamal nath furious again over cm shivraj shortage of manure | Patrika News
भोपाल

खाद की कमी पर फिर भड़के कमलनाथ, बोले- किसान पुत्र शिवराज को किसानों की परेशानी क्यों दिखती

कमलनाथ ने खाद की कमी को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है।

भोपालOct 15, 2022 / 08:33 pm

Faiz

News

खाद की कमी पर फिर भड़के कमलनाथ, किसान पुत्र शिवराज को किसानों की परेशानी क्यों दिखती

भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ( Kamal Nath ) ने सूबे में हो रही खाद की कमी को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने एक एक करके लगातार तीन ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार ( Shivraj government ) को आड़े हाथों लिया। कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि, ‘पता नहीं खुद को किसान पुत्र बताने वाले हमारे शिवराज जी को किसानो की परेशानी क्यों दिखाई नहीं देती है..? सच्चाई स्वीकारने की बजाए किसानों का ही मजाक उड़ाने में लगे हैं।’

कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल लिखते हुए कहा कि, पता नहीं खुद को किसान पुत्र बताने वाले हमारे शिवराज जी को किसानो की परेशानी क्यों दिखायी नहीं देती है..? अब कह रहे है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त खाद की है व्यवस्था। शिवराज जी, ज़रा किसानों के बीच जाकर वास्तविकता देखें, कितनी खाद की व्यवस्था है, आपको खुद सच्चाई पता चल जाएगी। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से खाद के लिये कई-कई दिन तक लाइनों में लगे किसानों की रोज़ तस्वीरें सामने आ रही हैं। खाद की कालाबाज़ारी और मुनाफ़ाख़ोरी की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, आप सच्चाई स्वीकारने की बजाय, खाद की कोई कमी नहीं बोलकर किसान भाइयों का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- खरगोन दंगे पर बड़ा फैसला : 50 दंगाइयों से वसूले जाएंगे 7.37 लाख, पीड़ितों की होगी भरपाई

 

आप इवेंट से बाहर निकले तब किसानों की परेशानी पता चलेगी

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1581194110920445952?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1581194446749962240?ref_src=twsrc%5Etfw

कमलनाथ ने आगे लिखा कि, ‘आप इवेंट से बाहर निकले तब तो आपको किसानों की परेशानी पता चले। असमय हुई वर्षा से किसानो की ख़राब और बर्बाद फ़सलों को लेकर अभी भी आप उन्हें दिलासे, कोरे आश्वासन दे रहे हैं। उन्हें राहत और मुआवज़ा कब प्रदान करेंगे…? आज किसान भाइयों को भाषण, दिलासे, आश्वासन नहीं बल्कि राहत और मुआवजे की जरूरत है।’

Hindi News / Bhopal / खाद की कमी पर फिर भड़के कमलनाथ, बोले- किसान पुत्र शिवराज को किसानों की परेशानी क्यों दिखती

ट्रेंडिंग वीडियो