मैं हार के लिए जिम्मेदार
राहुल गांधी के मलाल के बाद मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी सही बात कही है। मैं नहीं जानता कि हार के लिए कौन जिम्मेदार है, लेकिन मैंने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। सीएम ने गुरुवार को भोपाल में मीडिया से कहा कि हमारी सरकार को पांच माह का वक्त मिला। हमने काम किया, लेकिन जनता तक संदेश नहीं पहुंचा पाए। मैं मध्यप्रदेश में हार के लिए जिम्मेदार हूं।
मध्यप्रदेश के सीएम के इस ऐलान के बाद शुक्रवार को उनके आवास पर गहमागहमी देखने को मिली। उनके आवास पर मंत्री पीसी शर्मा और सज्जन सिंह वर्मा वहां पहुंचे। इसके बाद से अटकलों का बाजार गरम हो गया है। क्या कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देंगे। सीएम आवास से बाहर निकले पीसी शर्मा ने यह संकेत दिए हैं कि सीएम प्रदेश अध्यक्ष की पद से इस्तीफा देंगे।
राहुल गांधी के बयान के बाद कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कांग्रेस के विधि और सूचना अधिकार विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि हम सबको अपने पद से इस्तीफा देकर राहुल गांधी को पार्टी में बदलाव के लिए फ्री हैंड देना चाहिए। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि राहुल जी आप पार्टी में आमूलचूल बदलाव कीजिए।