scriptबड़ी खबर: ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायक को भाजपा ने बनाया बंधक! आरोप के साथ हाईकोर्ट में लगी याचिका | jyotiraditya Scindia's MLA held hostage, now fearing untoward | Patrika News
भोपाल

बड़ी खबर: ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायक को भाजपा ने बनाया बंधक! आरोप के साथ हाईकोर्ट में लगी याचिका

विधायक मुन्नालाल गोयल scindia supporter को लेकर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर…

भोपालMar 16, 2020 / 07:52 pm

दीपेश तिवारी

jyotiraditya suporters

jyotiraditya suporters

भोपाल@अरुण तिवारी की रिपोर्ट…
मध्यप्रदेश में मचे राजनीतिक घमासान के बीच सिंधिया jyotiraditya scindia समर्थक कुछ विधायकों पर कांग्रेस अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करती दिख रही है। इसी सब के बीच सोमवार को एक सिंधिया समर्थक ग्वालियर के विधायक मुन्ना लाल गोयल को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है, जिसमें अनहोनी की आशंका समेत बीजेपी पर बंधक बनाने का आरोप लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार एक तरफ जहां कांग्रेस Congress पार्टी सिंधिया jyotiraditya scindia समर्थक विधायकों को बेंगलुरू में बंधक बनाने का आरोप बीजेपी bjp पर मढ़ रही है वहीं भाजपा की ओर से विधायकों के बागी political drama in mp होने की बात कहते हुए उनके अपनी मर्जी से कहीं ओर होने की बात कह रही है। ऐसे में अब तक सिंधिया समर्थक jyotiraditya fan विधायक के वापस नहीं आने पर हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में बागी कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल को लेकर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई है। एडवोकेट उमेश कुमार बोहरे ने याचिका दायर कर बीजेपी पर बंधक बनाने का आरोप लगाया है।

इधर, विधायक मनोज चौधरी के भाई ने राज्यपाल को लिखा पत्र
वहीं दूसरी ओर सिंधिया समर्थक हॉट पिपलिया विधायक मनोज चौधरी के भाई बलराम चौधरी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर अपने भाई के लापता होने की शिकायत की है। उनके अनुसार उनसे संपर्क नहीं हो पाने से घर में सभी परेशान व चिंतित हैं। उनके साथ अनहोनी होने की आशंका है। अत: कृपा कर आप अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए मेरे भाई विधायक मनोज चौधरी को भाजपा के नेताओं के बंधन से रिहा करवाने की कार्रवाई करें।

letter_to_governer.jpg
मुन्नालाल गोयल को बीजेपी bjp ने बंधक बनाया!

हाईकोर्ट में लगी इस याचिका में कहा गया है कि कांग्रेस के विधायक मुन्नालाल गोयल को बीजेपी bjp ने बंधक बना लिया गया है, उनके साथ कभी भी अनहोनी की घटना हो सकती है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि मुन्नालाल गोयल के परिजनों से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है। उनके बेटे मयंक गोयल ने भी इस बारे में अपना बयान जारी किया था।
इन तमाम आरोपों प्रत्यारोपों political crisis in mp के बीच अब इस मामले में 19 मार्च को मामले की अगली सुनवाई होगी, याचिका में मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, एसपी ग्वालियर सहित बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और सीबीआई को प्रतिवादी बनाया गया है।
बता दें कि कांग्रेस congress news के 22 बागी विधायक बेंगलुरू के होटल में ठहरे हुए हैं, इन कांग्रेस विधायकों को सिंधिया jyotiraditya scindia समर्थक कहा जा रहा है, ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस के इस्तीफा देने और भाजपा जॉइन कर लेने के बाद इस प्रकार की स्थितियां बनी है, वहीं बैंगलुरू में ठहरे विधायकों ने अपना विधायकी से इस्तीफा भी विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है, लेकिन अभी तक सिर्फ 6 विधायकों का इस्तीफा ही स्वीकार किया गया है।
मुन्नालाल पहले भी कर चुके हैं अपनी ही सरकार का विरोध…
अभी कुछ समय पहले ही कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल अपनी ही सरकार से नाराज होकर विधानसभा vidhansabha के मुख्यगेट के पास धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद वे सुबह 11 बजे वह समर्थकों के साथ विधानसभा भी पहुंचे। यहां गोयल समर्थकों के साथ विधानसभा की बैरिकेडिंग गेट से ऊपर चढ़े और फांदकर गांधीजी की प्रतिमा तक पहुंचे।
इस दौरान सिंधिया jyotiraditya scindia समर्थक गोयल ने कहा था कि कांग्रेस सरकार अपने वचनपत्र में शामिल वादे पूरा नहीं कर रही है। इसलिए मैं धरना देने के लिए मजबूर हुआ हूं। उन्होंने कहा कि न मैं मुख्यमंत्री से नाराज हूं और न ही अन्य किसी मंत्री से। मैं चाहता हूं कि कांग्रेस ने वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा किया जाए।
वहीं इससे पहले गोयल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ kamalnath को चिट्ठी लिखकर धरने पर बैठने की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था कि सत्तादल का विधायक बनने के बाद अपने क्षेत्र के भूमिहीन परिवारों के आशियानों पर ठंड में बुल्डोजर चलते देख रहा हूं। प्रशासन के अधिकारियों से कांग्रेस कार्यकर्ता का अपमान होते देख रहा हूं। अब इसे नहीं देख सकता हूं।
मुन्नालाल गोयल की ये थी मांग…
उस समय गोयल ने कहा था कि वे इस मांग पर भी अडिग हैं कि विधायकों की समस्याओं के निराकरण के लिए 15 दिन में एक बार प्रत्येक संभाग के विधायकों को बुलाकार विकास कार्यों की समीक्षा की जाना चाहिए।
गाेयल ने कहा था कि पत्र लिखने के बाद उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि आगामी 8-10 दिन में कोई सकारात्मक कदम उठाया जाएगा। विधायक गोयल ग्वालियर में पिछले 20 वर्षों से निवास कर रहे 1200 गरीब भूमिहीन परिवारों को पट्टा नहीं मिलने से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि ये गरीब जहां रहते हैं, वहां पर प्रशासन ठंड में बुलडोजर चला रहा है।
क्या लिखा था विधायक गोयल ने अपने पत्र में… letter to CM
गोयल ने पत्र में लिखा था कि “मुख्यमंत्री के रूप में आप पर काम के बोझ को मैं महसूस करता हूं। आपको विधायकों से मिलने का समय नहीं है, लेकिन जिस जनता ने मुझे विधायक चुना है, उसके हितों का ख्याल रखना मेरा फर्ज है। पिछले छह माह में मुख्यमंत्री से लेकर संबंधित मंत्रियों को कई बार पत्र दे चुका हूं। लेकिन समस्याएं जस की तस हैं।” उन्होंने आगे कहा था कि आपको जगाने के लिए 17-01-2020 के विधानसभा सत्र की कार्यवाही का बहिर्गमन किया है।

Hindi News / Bhopal / बड़ी खबर: ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायक को भाजपा ने बनाया बंधक! आरोप के साथ हाईकोर्ट में लगी याचिका

ट्रेंडिंग वीडियो