भाजपा जिला महामंत्री की बिगड़ी तबीयत
पूरा मामला कुछ तरह है कि शिवपुरी जिले के युवा नेता और भाजपा मंत्री हरिओम रघुवंशी दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के लिए पहुंचे थे। हरिओम रघुवंशी की गिनती सिंधिया के करीबी नेताओं में होती है वो स्थानीय स्तर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों में सिंधिया के साथ मौजूद रहते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करने के बाद लौटते वक्त हरिओम रघुवंशी को चक्कर आया और वो गिर पड़े। तब उनके साथ मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश शर्मा ने तुरंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस बात की जानकारी दी। सिंधिया ने अस्पताल में कराया भर्ती
हरिओम रघुवंशी की तबीयत बिगड़ने का पता चलते ही तुरंत मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली के डीएचएल अस्पताल में संपर्क कर हरिओम को वहां भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है, इतना ही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद अस्पताल में हरिओम से मिलने भी पहुंचे और उनका हाल जाना। डॉक्टर्स के मुताबिक हरिओम रघुवंशी को साइलेंट अटैक आया था और वक्त पर इलाज मिलने के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई।