scriptMP में सत्ता परिवर्तन की कवायद: ग्वालियर महल भी ऐसे हुआ सक्रिय | jyotiraditya scindia Jai Vilas Palace roles amid change of power in MP | Patrika News
भोपाल

MP में सत्ता परिवर्तन की कवायद: ग्वालियर महल भी ऐसे हुआ सक्रिय

चार दशक बाद महल एक ही राजनीतिक रंग में…

भोपालMar 17, 2020 / 02:22 pm

दीपेश तिवारी

scindia's Jai Vilas Palace roles amid change of power in MP

scindia’s Jai Vilas Palace roles amid change of power in MP

भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए इन दिनों भोपाल से दिल्ली तक तेज सरगर्मियां चल रही है। इसी के बीच ग्वालियर के महल यानि जयविलास Jaivilas Palace पैलेस भी सत्ता परिवर्तन में अहम भूमिका निभा रहा है।

बचे नेताओं को महल के पाले में लाने कवायद..
दरअसल महल Jaivilas Palace के अधिकारियों ने कांग्रेस से टूटकर अलग हुए खेमे को एकजुट बनाए रखने के साथ कांग्रेम में रह गए, बाकि नेताओं को भी महल के पाले में लाने के लिए पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है।

इधर, चार दशक बाद फिर एक ही रंग…
वहीं यशोधरा राजे का रानी महल Jaivilas Palace में निवास होने के कारण महल अब तक दो राजनीतिक विचारधाराओं में बंटा हुआ था, लेकिन चार दशक बाद महल एक ही राजनीतिक रंग में रंगा नजर आ रहा है। ज्योतिरादित्य jyotiraditya scindia के पुत्र महाआर्यमन दिल्ली में हैं और तेजी से बदलिते हालात पर उनकी भी नजर बनी हुई है। उन्होंने ट्विट करके अपने पिता के कदम को सेल्युट किया था।

निज सचिव भी जुटे काम में…
बचे नेताओं को महल Jaivilas Palace के पाले में लाने कवायद के तहत सिंधिया के निज सचिव पुरुषोत्तम पाराशर जहां बेंगलुरु के रिसोर्ट में सिंधिया jyotiraditya scindia समर्थक विधायकों के साथ हैं, वहीं दूसरे निज सचिव अनिल मिश्रा भोपाल में डेरा डालकर अधिकाधिक कांग्रेस नेताओं से संपर्क में जुटे हैं। जिससे सिंधिया jyotiraditya scindia खेमे की ताकत में इजाफा किया जा सके, ग्वालियर में यही काम ग्वालियर महल यानि जयविलास Jaivilas Palace पैलेस में बैठकर सिंधिया के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. केशव पण्डेय कर रहे हैं।

MUST READ : वापस आए कांग्रेस विधायक बोले : हमारे एक-दो साथियों में कोरोना जैसे लक्षण

पाराशर बागी विधायकों के साथ…
इस पूरे एपीसोड में दिल्ली में रहकर jyotiraditya scindia सिंधिया के लिए काम करने वाले विश्वासपात्र निज सचिव पुरुषोत्तम पाराशर अहम भूमिका निभा रहे हैं। सिंधिया jyotiraditya scindia समर्थक विधायकों को होली के ठीक पहले दिल्ली में एकजुट करने, फिर बेंगलुरु के रिजॉर्ट में ले जाने के लिए मिले दायित्व को पाराशर ने बखूबी निभाया, वे तभी से इन विधायकों के साथ बने हुए हैं।

MUST READ : ‘ग्वालियर के महाराज’ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भोपाल में जानलेवा हमला : देखें वीडियो

https://www.patrika.com/bhopal-news/death-attack-on-jyotiraditya-scindia-in-bhopal-5889553/
बताया जाता है कि सिंधिया jyotiraditya scindia पाराशर के मोबाइल पर अपने इन वफादार विधायकों से बात कर उनका कुशलक्षेम जानकार आगे की प्लानिंग साझा कर रहे हैं। चुंकि इन सभी विधायकों को अपने मोबाइल बंद रखने के लिए कहा गया है, लिहाजा पाराशर संवाद सेतु का काम कर रहे हैं।
MUST READ : मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक,खाटूश्यामजी पहुंचे – हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा

https://www.patrika.com/bhopal-news/madhya-pradesh-congress-mlas-are-at-khatushyam-baba-tample-5886395/

मिश्रा के पास भोपाल…
सिंधिया jyotiraditya scindia के एक और निज सचिव अनिल मिश्रा ने भोपाल में कमान संभाल रखी है। वे भोपाल में कांग्रेस Congress के अग्रणी पंक्ति के नेताओं व कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क कर उन्हें सिंधिया scindia group खेमे में लाने की कवायद में जुटे हैं।

बेंगलुरु गए विधायकों के परिजनों से महल का सीधा संपर्क…
वहीं जयविलास पैलेस से जुड़े ग्वालियर के नेताओं को एकजुट करने की जिम्मेदारी Jaivilas Palace महल स्थित जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी डॉ. केशव पाण्डे पर है। पिछले दिन ग्वालियर में हुई सिंधिया jyotiraditya scindia समर्थक नेताओं की बैठक में भी उन्हें देखा गया था।

MUST READ : ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायक बंधक! आरोप के साथ हाईकोर्ट में लगी याचिका

https://www.patrika.com/bhopal-news/jyotiraditya-scindia-s-mla-held-hostage-now-fearing-untoward-5899697/
बेंगलुरु गए विधायकों के परिजनों से भी Jaivilas Palace महल के अधिकारियों का संपर्क बना हुआ है। सिंधिया jyotiraditya scindia परिवार के निर्देशन में चलने वाले माधव इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्वालियर के प्रबंधन सचिव रमेश अग्रवाल की भी सक्रियता बढ़ गई है। ये विधायक व कांग्रेस के प्रदेश सचिव रह चुके हैं और अपने इन्हीं संबंधों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / MP में सत्ता परिवर्तन की कवायद: ग्वालियर महल भी ऐसे हुआ सक्रिय

ट्रेंडिंग वीडियो