प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अतिथि शिक्षकों के आंदोलन में पहुंचकर अपना समर्थन दिया। जीतू पटवारी ने अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अतिथि शिक्षकों के न्याय की लड़ाई में पूरी कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। जब तक न्याय नहीं मिलता, यह लड़ाई जारी रहेगी।
जीतू पटवारी ने प्रदेश के बीजेपी नेताओं पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था। उसी मांग को लेकर अतिथि शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं। आज हम आश्वासन नहीं, आदेश लेकर ही जाएंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जो अतिथि शिक्षकों को मेहमान बता रहे हैं, वे शायद भूल गए हैं कि वे खुद चार साल के मेहमान हैं।
सबसे खास बात तो यह है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अतिथि शिक्षकों के बहाने दो केंद्रीय मंत्रियों- ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराजसिंह चौहान को जमकर घेरा। उन्होंने याद दिलाया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर ही कांग्रेस पार्टी तोड़ी थी। शिवराजसिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा तोड़ा। जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम मोहन यादव ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस मुद्दे पर पत्र लिखा था।
जीतू पटवारी ने अपने एक्स हेंडल पर इस संबंध में पोस्ट भी डाली। उन्होंने लिखा- “अतिथि शिक्षकों को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया जो केंद्रीय मंत्री हैं उन्होंने कहा था कि सरकार गिरा दूंगा और उन्होंने गिरा दी। शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने को लेकर पंचायत की और वादा किया, फिर सरकार बना ली। मोहन यादव जो आज मुख्यमंत्री हैं उन्होंने कमलनाथ को पत्र लिखा और आज तीनों नेता उनका अपमान कर रहे हैं… अगर अतिथि शब्द इनको(शिक्षकों को) मिला तो वो भाजपा की अतिक्रमणता के कारण मिला… हम इसकी निंदा करते हैं और हम अतिथि शिक्षकों की भावना के साथ हैं।