दस्तावेजों की जांच में फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने पाया कि, कविता कुमारी के स्थान पर ज्योति चौरे परीक्षा दे रही थी। किसी को नकली परीक्षार्थी होने का संदेह न हो, इसलिए पेपर के दौरान वो अपने चेहरे पर मास्क लगाकर बैठी थी। लेकिन, फ्लािंग स्कॉट की टीम के सामने उसकी होशियारी काम न आई। चैकिंग टीम को संदेह होने पर मास्क हटाकर आधार कार्ड और एडमिट कार्ड से चेहरे का मिलान किया गया जो अलग निकला।
यह भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव : उम्मीदवार को पास करना होगा ये एग्जाम, विधवा महिलाएं भी होंगी भर्ती
15 हजार में हुई थी डील
फर्जी तरीके से एग्जाम देते पकड़कर लड़की से जब टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया। पूछताछ में उसने अपना नाम ज्योति चौरे बताया। आरोपी ज्योति चौरे ने बताया कि, कविता के स्थान पर परीक्षा में बैठने के एवज में उसने 15 हजार रुपए में डील की थी। इसके बाद फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने मामले की शिकायत पुलिस में की। फिलहाल, गोविंदपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि, संभवत: इस मामले में कोई रैकेट काम कर रहा होगा। इस संबंध में पकड़ी गई फर्जी छात्रा से पूछताछ की जा रही है।