जुलाई में 8 शुभ मुहूर्त
इस बार जुलाई में कुल आठ तारीखों में शादी समारोह हो सकेंगे। इनमें 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 और 16 जुलाई को लग्न हैं। 17 जुलाई को चातुर्मास शुरू हो जाने से अगले चार माह तक विवाह नहीं हो पाएंगे। यहां ये भी बता दें कि गुरु और शुक्र ग्रह के उदय होते ही विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, जनेऊ संस्कार आदि शुभ व मांगिलक कार्य शुरू हो जाएंगे। इस बार 9 से 16 जुलाई तक विवाह के लग्न और शुभ कार्य के लिए अच्छे दिन हैं। 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी
17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है, इस दिन भगवान विष्णु चार मास के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं, जिससे चातुर्मास का प्रारंभ हो जाता है। चातुर्मास के लगते हैं फिर से शुभ व मांगलिक कार्यक्रमों पर चार माह के लिए विराम लग जाएगा। इसके बाद 12 नवंबर को कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की देवोत्थान एकादशी से विवाह मुहूर्त फिर से शुरू हो जाएंगे और 14 दिसंबर तक चलेंगे।