Jagannath Rath Yatra 2024: एमपी के इन शहरों में निकली रथयात्रा, शिवराज की पत्नी ने विदिशा में की पूजा
Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा पुरी में शुरू होने से पहले एमपी के विदिशा जिले के मानोरा में पहुंचे भगवान जगदीश, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने यहीं किए जगन्नाथ के दर्शन, यहां के बाद भोपाल समेत एमपी में कई जगह चल पड़े भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ, धूम-धड़ाके के साथ निकली रथ यात्रा
Jagannath Rath Yatra: पुरी जगन्नाथ मंदिर में जैसे ही रथ का पहिया घूमा चारों ओर जय जगन्नाथ के जयघोष के नारे शुरू हो गए। लेकिन एक ही पल में रथ ठिठकता सा रुक गया..ऐलान हुआ तो सुना भगवान जगदीश, भगवान जगन्नाथ अभी मानोरा के भ्रमण पर हैं…
और मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित मानोरा में भगवान जगन्नाथ के आने का पलक पावड़े बिछाकर इंतजार कर रही जनता देखती है कि यहां सजा-धजा खड़ा भगवान जगन्नाथ का रथ अचानक हिलने लग गया और खुद-ब-खुद आगे बढ़ने लगा। भगवान जगन्नाथ को इस तरह आता देख यहां भी चारों ओर शीष झुकाए, हाथ जोड़े खड़े भक्त जय जगन्नाथ, जय जगदीश कहकर फूलों से स्वागत करने लगे। और उधर पुरी में अब रथ यात्रा फिर से शुरू हो गई।
जीहां मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के मानोरा में आज ऐसा ही नजारा देखने को मिला। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में लोगों की आंखें ना हो गई। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह भी मानोरा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में दर्शन करने पहुंचीं। साधना सिंह यहां दोपहर 12 बजे पहुंचीं और उन्होंने जगदीश स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद साधना सिंह ने मंदिर में प्रसाद भी चढ़ाया। बता दें कि मानोरा में रथ यात्रा निकाले जाने के बाद ही पुरी में रथ यात्रा शुरू की जाती है।
बता दें कि मानोरा गांव में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भोर में ही शुरू हो गई। बता दें कि इस धार्मिक यात्रा का आयोजन यहां तीन दिन तक होगा।
उज्जैन. उधर उज्जैन में इस्कॉन मंदिर से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के तीन रथ बड़ी धूम-धाम के बीच नगर भ्रमण पर निकले। रथ यात्रा में श्रद्धालु भजनों पर नाचते-थिरकते नजर आए।
शाजापुर, सीहोर के साथ ही टिकमगढ़ में भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकली। यहां बराना गांव में भगवान जगन्नाथ के 400 साल पुराने मंदिर से रथ यात्रा निकाली गई। इस मंदिर में पुरी की तरह ही लकड़ी से बनी भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियां स्थापित हैं।
ये भी पढ़ें: href="https://www.patrika.com/vidisha-news/jagannath-rath-yatra-2024-puri-rath-yatra-connection-with-manora-madhya-pradesh-interesting-fcts-importance-18824277" target="_blank" rel="noopener">Jagannath Rath Yatra: पुरी में यात्रा शुरू होते ही रुक जाते हैं रथ के पहिए, भक्तों से मिलने पहले MP के मानोरा आते हैं भगवान जगन्नाथ
भोपाल में 5 स्थानों से निकाली गई रथ यात्रा
इधर राजधानी भोपाल में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखा। यहां रथ यात्रा से पहले श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के भजन-कीर्तन में डूबे दिखे। वहीं रथ यात्रा यहां 5 स्थलों से निकाली गई।