मध्यप्रदेश की राजधानी पर दुनियाभर के निशानेबाजों की नजर है। यह आयोजन 21 से 27 मार्च तक हो रहा है। इसका शुभारंभ मंगलवार शाम को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। वहीं, इंटरनेशनल निशानेबाजी खेल महासंघ के अध्यक्ष लुसियानो रासी, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष रणिंदर सिंह भी मौजूद हैं।
आधिकारिक वेबसाइट
www.issf-sports.org
इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांपलेक्स का भूमिपूजन
राजधानी के लोगों के लिए यह भी यह अच्छी खबर है कि, उनके क्षेत्र में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांपलेक्स बनने वाला है। इसका भूमिपूजन भी बरखेड़ा नाथू में होने वाला है। उद्घाटन समारोह में मल्लखंभ का प्रदर्शन भी होगा।
वर्ल्ड के जाने माने खिलाड़ी आए
राजधानी में दुनिया के 30 देशों के 200 निशानेबाज आए हुए हैं। इसमें ओलंपिक चैंपियन जीन क्विकमपोइक्स, इवेंट में रियो ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज और महिलाओं की एयर राइफल विश्व चैंपियन यूएसए की एलिसन मैरी वीज जैसे नामी खिलाड़ी भी भाग लेंगे। इनके अलावा विश्व चैंपियन, रुद्राक्ष पाटिल भी एक्शन में नजर आएंगे। दो मौजूदा पिस्टल वर्ल्ड चैंपियन चीन के लियू जिनयाओ और लू काइमन भी दिखेंगे।
यहां से भी खिलाड़ी आए
भारत के साथ ही अमेरिका, चीन, जर्मनी, डेनमार्क, मालदीव, मैक्सिको, चीनी ताइपे, रोमानिया, डेनमार्क और सऊदी अरब जैसे देशों के खिलाड़ियों ने भोपाल में प्रेक्टिस की। 21 मार्च को उद्घाटन के बाद 22 से प्रतियोगिता शुरू हो जाएंगी।