scriptISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप का CM शिवराज ने किया शुभारंभ, 30 देशों के 200 खिलाड़ी साधेंगे निशाना | ISSF World Cup Shooting Championship 2023 bhopal | Patrika News
भोपाल

ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप का CM शिवराज ने किया शुभारंभ, 30 देशों के 200 खिलाड़ी साधेंगे निशाना

ISSF Shooting World Cup 2023 bhopal- दुनिया के 30 देशों के निशानेबाज भोपाल में…। 22 से 27 मार्च तक होगी इंटरनेशनल प्रतियोगिता…।

भोपालMar 21, 2023 / 07:21 pm

Manish Gite

News

ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप का CM शिवराज ने किया शुभारंभ, 30 देशों के 200 खिलाड़ी साधेंगे निशाना

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इस बार दुनिया के 30 देशों के 200 निशानेबाज आ रहे हैं। इंटरनेशनल लेवल की सबसे अत्याधुनिक शूटिंग अकादमी भोपाल में है। यह पहला मौका है जब नई दिल्ली के बाहर देश के अन्य हिस्से में शूटिंग का वर्ल्ड कप हो रहा है।

मध्यप्रदेश की राजधानी पर दुनियाभर के निशानेबाजों की नजर है। यह आयोजन 21 से 27 मार्च तक हो रहा है। इसका शुभारंभ मंगलवार शाम को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। वहीं, इंटरनेशनल निशानेबाजी खेल महासंघ के अध्यक्ष लुसियानो रासी, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष रणिंदर सिंह भी मौजूद हैं।

 

आधिकारिक वेबसाइट
www.issf-sports.org

https://twitter.com/ChouhanShivraj?ref_src=twsrc%5Etfw

इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांपलेक्स का भूमिपूजन

राजधानी के लोगों के लिए यह भी यह अच्छी खबर है कि, उनके क्षेत्र में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांपलेक्स बनने वाला है। इसका भूमिपूजन भी बरखेड़ा नाथू में होने वाला है। उद्घाटन समारोह में मल्लखंभ का प्रदर्शन भी होगा।

 

वर्ल्ड के जाने माने खिलाड़ी आए

राजधानी में दुनिया के 30 देशों के 200 निशानेबाज आए हुए हैं। इसमें ओलंपिक चैंपियन जीन क्विकमपोइक्स, इवेंट में रियो ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज और महिलाओं की एयर राइफल विश्व चैंपियन यूएसए की एलिसन मैरी वीज जैसे नामी खिलाड़ी भी भाग लेंगे। इनके अलावा विश्व चैंपियन, रुद्राक्ष पाटिल भी एक्शन में नजर आएंगे। दो मौजूदा पिस्टल वर्ल्ड चैंपियन चीन के लियू जिनयाओ और लू काइमन भी दिखेंगे।

 

यहां से भी खिलाड़ी आए

भारत के साथ ही अमेरिका, चीन, जर्मनी, डेनमार्क, मालदीव, मैक्सिको, चीनी ताइपे, रोमानिया, डेनमार्क और सऊदी अरब जैसे देशों के खिलाड़ियों ने भोपाल में प्रेक्टिस की। 21 मार्च को उद्घाटन के बाद 22 से प्रतियोगिता शुरू हो जाएंगी।

Hindi News / Bhopal / ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप का CM शिवराज ने किया शुभारंभ, 30 देशों के 200 खिलाड़ी साधेंगे निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो