scriptIRCTC: रेलवे ने बनाया टाइम टेबल, शुरु होने वाली हैं ये ट्रेनें | IRCTC: Railways are going to start these trains | Patrika News
भोपाल

IRCTC: रेलवे ने बनाया टाइम टेबल, शुरु होने वाली हैं ये ट्रेनें

जानिए कौन सी हैं ट्रेनें

भोपालJun 21, 2020 / 12:04 pm

Astha Awasthi

Railway Jobs 2020

Railway Jobs 2020

भोपाल। करोनो वायरस ( coronavirus) के चलते बीते दो महीनों से बंद पड़ी रेल (IRCTC) सेवा अब अपनी रफ्तार पकड़ चुकी है। कोरोना वायरस के चलते दूसरे शहरों में फंसे लोग अब आराम से अपनी जगहों पर पहुंच चुके हैं। वहीं लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब हटिया से भोपाल के हबीबगंज और पुणे के हडपसर के लिए ट्रेन सेवा शुरू होगी। आपको बता दें कि यह सप्ताह में एक दिन चलेगी। इस ट्रेन टाइम टेबल तक तैयार है। बस इसकी घोषणा बाकी है।

जानतारी के मताबिक हटिया से हबीबगंज के बीच चलने वाली एसी ट्रेन होगी। ये ट्रेन हर शुक्रवार को रात 11:40 बजे चलेगी और शनिवार रात 9 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। इसी तरह पुणे जाने वाली ट्रेन हटिया से बुधवार रात 9:25 बजे चलकर शुक्रवार रात 2:30 बजे हडपसर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में गरीब रथ का रैक लगाया जाएगा। यात्रा 21 घंटे 20 मिनट की होगी।

वहीं दूसरी ओर रेलवे ने हटिया से बिलासपुर होते हुए उज्जैन तक ट्रेन चलाने की बात की थी। लेकिन अब तक इसपर कोई फैसला नहीं हो पाया है। नए टाइम टेबल में भी इस ट्रेन का कोई जिक्र नहीं किया गया है।

Hindi News / Bhopal / IRCTC: रेलवे ने बनाया टाइम टेबल, शुरु होने वाली हैं ये ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो