scriptFACTS: 2098 तक फेसबुक पर जिंदा लोगों से ज्यादा मरे हुए लोग होंगे | Interesting facts about facebook | Patrika News
भोपाल

FACTS: 2098 तक फेसबुक पर जिंदा लोगों से ज्यादा मरे हुए लोग होंगे

आपको भले ही यकीन न आए लेकिन आने वाले दौर में फेसबुक पर जिंदा से ज्यादा मरे हुए लोगों के अकाउंट होंगे। 

भोपालMar 29, 2016 / 03:30 pm

Nitesh Tripathi

facebook,intresting facts,intresting,pages,status

facebook,intresting facts,intresting,pages,status

फेसबुक आज ऐसा मंच बन गया है जहां हम अपनी हर ख़ुशी और गम को शेयर करते हैं। इतना ही नहीं इसके कई सारे और फायदें भी हैं जैसे ये बिछड़े हुए पुराने दोस्तों से मिला देता है। इसकी कई सारी खूबियां हैं जो हम जानते हैं तो लेकिन क्या आपको पता है कि इंसान के मरने के बाद उसके अकाउंट का क्या होता है। हम आज आपको ऐसे ही फैक्ट्स से रूबरू करवा रहे हैं।

-आपको भले ही यकीन न आए लेकिन आने वाले दौर में फेसबुक पर जिंदा से ज्यादा मरे हुए लोगों के अकाउंट होंगे। 
-फ़िलहाल 1.5 अरब फेसबुक अकाउंट मौजूद हैं।
-उम्र के लिहाज से दुनिया में फेसबुक यूजर्स अभी काफी जवान हैं। 
-60 प्रतिशत यूजर्स की उम्र 35 साल से कम है।
-5 प्रतिशत यूजर्स की उम्र 65 साल से ज्यादा है। 
-फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लाखों यूजर्स की मौत हो चुकी है। 
-और जब फेसबुक यूजर्स की मौत हो जाती है तो उनके अपने उस अकाउंट को बदल देते हैं। 
-मेमोरियल अकाउंट और डिजिटल मकबरे में।
-दोस्त और परिवार उनकी याद में यूजर्स के अकाउंट को देख सकते हैं।
-सोचिये, अगर हर फेसबुक यूजर्स की मौत के बाद अकाउंट को उसकी याद के तौर पर सहेजा जाए तो कितने अकाउंट बन जाएंगे।
-साल 2098 में फेसबुक पर जिंदा लोगों से ज्यादा मरे हुए लोगों के अकाउंट मौजूद होंगे
vऔर अगर फेसबुक की ग्रोथ रुक जाती है या युवाओं में लोकप्रियता कम होती है तो ऐसा और भी जल्द संभव है. 

स्रोत: Fusion.net

Hindi News / Bhopal / FACTS: 2098 तक फेसबुक पर जिंदा लोगों से ज्यादा मरे हुए लोग होंगे

ट्रेंडिंग वीडियो