scriptभोपाल से दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, इन शहरों के लिए शुरू होगी सुविधा | Indian Railways vande bharat sleeper train come to bhopal soon will run for two big cities of india | Patrika News
भोपाल

भोपाल से दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, इन शहरों के लिए शुरू होगी सुविधा

Indian Railways: सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने दिया बड़ा अपडेट, जल्द ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आएगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली खेप, तैयारियों को लेकर दिए आदेश…

भोपालOct 28, 2024 / 08:03 pm

Sanjana Kumar

Indian Railways Vande Bharat Sleeper
Indian Railways Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत के स्लीपर वर्जन को भोपाल से शुरू करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली खेप नवंबर के अंत तक भोपाल पहुंचेगी। नवंबर के आखिरी सप्ताह तक इसका ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए दो तरह के रैक लाए जा रहे हैं।

8 कोच की होगी पहली ट्रेन

पहली ट्रेन आठ कोच वाली वंदे भारत सीटिंग ट्रेन रहेगी। दूसरी वंदे भारत स्लीपर 20 कोच की होगी। वहीं दिल्ली से मुंबई के बीच चलने वाली एक और वंदे भारत स्लीपर भी भोपाल होकर जाएगी। रानी कमलापति से पाटलीपुत्र (पटना) के बीच 20 कोच की वंदे भारत स्लीपर संचालित किया जाएगा। वहीं, भोपाल से लखनऊ के बीच आठ कोच वाली सीटिंग वंदे भारत चलाई जाएगी।
लखनऊ वंदे भारत का रैक नवंबर के अंतिम सप्ताह तक मिलने जा रहा है। जिसके बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ट्रेन का संचालन किया जा सकता है।

लखनऊ और पाटलीपुत्र के लिए चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल को दो वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक मिलने वाले हैं। जो कि लखनऊ और पाटलीपुत्र के बीच चलाए जाएंगे।

तैयारी को लेकर दिए आदेश

स्लीपर वंदेभारत को लेकर भोपाल मंडल के अधिकारियों को तैयारी करने के लिए आदेश-निर्देश मिल गए हैं। इनके लिए मंडल की ओर से एक टीम बनाई जाएगी। इस टीम में ट्रेन के पायलट, गार्ड और मेंटेनेंस स्टाफ भी रहेगा। आरकेएमपी-पाटलिपुत्र स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस भोपाल रेल मंडल की ट्रेन होगी।

ये हो सकता है शेड्यूल

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शाम 5 बजे के आसपास रवाना होने की संभावना है। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11 बजे के आसपास पाटलिपुत्र पहुंच जाएगी। इसी तरह स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस आरकेएमपी स्टेशन से पाटलिपुत्र स्टेशन तक की 1005 किमी की दूरी करीब 18 घंटे में तय करेगी। इस ट्रेन की स्पीड करीब 160 किमी से ज्यादा होगी।

कब दौड़ेगी ट्रेन

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के अनुसार भोपाल मंडल को दो वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक मिलने वाले हैं। ये कि लखनऊ और पाटलिपुत्र के बीच चलाई जाएगी। लेकिन अभी तक इसकी कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन नवंबर के अंत तक रैक को लाया जाएगा। इसके बाद एक सप्ताह का ट्रायल और फिर संचालन शुरू किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / भोपाल से दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, इन शहरों के लिए शुरू होगी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो