जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर मध्य रेल के प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग में किए जा रहे। एनआई कार्य के चलते ट्रेनों के मार्ग डायवर्ट किए गए हैं। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि 28 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यात्री एनटीईएस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट रहेंगे
11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – जयनगर एक्सप्रेस 17 से 20 अक्टूबर तक 11062 जयनगर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 17 से 20 अक्टूबर तक 15181 मऊ – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को 20933 उधना – दानापुर एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को 20934 दानापुर – उधना एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को 22669 एरीच रोड – पटना एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को 12791 सिकंदराबाद – दानापुर एक्सप्रेस 17 से 20 अक्टूबर तक
12792 दानापुर – सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18 से 21 अक्टूबर तक 12669 चैनई – छपरा एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – छपरा एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस 18 एवं 20 अक्टूबर को
11056 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 18 एवं 20 अक्टूबर को 13.11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – छपरा एक्सप्रेस 17 अक्टूबर एवं 19 अक्टूबर को 11060 छपरा – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 19 एवं 21 अक्टूबर को
20415 वाराणसी – इंदौर एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को 20416 इंदौर – वाराणसी एक्सप्रेस 21 अक्टूबर को 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – अयोध्या छावनी एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को 22130 अयोध्या छावनी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 21 अक्टूबर को
22183 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – अयोध्या छावनी एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को 22184 अयोध्या छावनी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को
11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बलिया एक्सप्रेस 17 से 20 अक्टूबर तक
11072 बलिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 18 से 21 अक्टूबर तक 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस 17 एवं 18 अक्टूबर को 12166 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 18 एवं 19 अक्टूबर को
22684 लखनऊ – यशवंतपुर एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को