scriptIndian Railway: वेटिंग-RAC नहीं मिलेगी, दिवाली-छठ पूजा में चलेंगी ये 22 स्पेशल ट्रेनें | Indian Railway: These 22 special trains will run during Diwali-Chhath Puja, see the list | Patrika News
भोपाल

Indian Railway: वेटिंग-RAC नहीं मिलेगी, दिवाली-छठ पूजा में चलेंगी ये 22 स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway: त्यौहारों में अपने घर आने जाने के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे विभाग द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं…

भोपालOct 13, 2024 / 10:24 am

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: दिवाली पर घर जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू होने जा रही है। भोपाल रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 22 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया गया है। त्योहारों पर अपने घर आने जाने के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे विभाग द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
भोपाल, इटारसी, जबलपुर आदि स्टेशनों से 22 ट्रेनों में बुकिंग की जा सकेगी। इन ट्रेनों में कई डेली स्पेशल ट्रेन से लेकर साप्ताहिक स्पेशल और सुपरफास्ट ट्रेनें भी शामिल हैं। ये ट्रेनें पूरे देश में अलग अलग जगह पर पहुंच कर यात्रियों को उनकी डेस्टिनेशन पर पहुंचाएंगी।
ये भी पढ़ें: 68 साल बाद होगा बदलाव, एमपी के 5 बड़े जिलों में बनेंगे 150 नए ब्लॉक


इन ट्रेनों में कर सकेंगे यात्रा ( Special train list)

05069 छपरा-पनवेल स्पेशल 30 नवंबर तक हर शनिवार को दोपहर 1.15 बजे।
05070 पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर 2024 तक हर शनिवार।

01205 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक।

01206 दानापुर-पुणे स्पेशल 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक।

01065 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अगरतला सुपरफास्ट स्पेशल 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को हर गुरुवार
01066 अगरतला-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल 3 नवंबर और 10 नवंबर को हर रविवार

01143 डेली स्पेशल 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर दिन

01144 डेली स्पेशल 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर दिन
01145 साप्ताहिक स्पेशल 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर सोमवार

01146 साप्ताहिक स्पेशल 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर बुधवार

01079 डेली स्पेशल 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर दिन
01080 डेली स्पेशल 24 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर दिन

01123 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 25, 27 अक्टूबर, 1 और 3 नवंबर को शुक्रवार और रविवार

01124 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 26, 28 अक्टूबर, 2 और 4 नवंबर को शनिवार और सोमवार
03225 दानापुर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल 17 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक हर गुरुवार

03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक हर रविवार

05293 मुजफरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक हर मंगलवार
05294 सिकंदराबाद-मुजफरपुर एक्सप्रेस स्पेशल 17 अक्टूबर से 2 जनवरी 2025 तक हर गुरुवार

01661 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार और मंगलवार

01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार और बुधवार
05303 गोरखपुर-महबूबनगर सुपरफास्ट स्पेशल 30 नवंबर को सुबह 8.30 बजे गोरखपुर स्टेशन से रवाना

05304 महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल 1 दिसंबर को रविवार को सुबह 10.10 बजे महबूबनगर स्टेशन से।

Hindi News / Bhopal / Indian Railway: वेटिंग-RAC नहीं मिलेगी, दिवाली-छठ पूजा में चलेंगी ये 22 स्पेशल ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो