मध्यप्रदेश के ढाई हजार से अधिक ब्रांचों के खाता धारकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने होली के एक दिन पहले बड़ी खुशखबरी दी है। हाल ही में प्राविडेंट फंड में कुछ प्रतिशत ब्याज कम करने के सरकार के फैसले के बाद एसबीआई ने थोड़ी राहत दी है।
यह है खास
-स्टेट बैंक ने 9 अवधियों के लिए कराए जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट में 0.10 से 0.50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है।
-एसबीआई ने ये दरें 1 करोड़ से कम की जमा पर बढ़ाई गई है।
-नई ब्याज दरें आज से लागू हो गई हैं।
टर्म डिपॉजिट एक दम फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे ही होते हैं। अंतर सिर्फ इतना होता है कि तीन माह अथवा उससे कम समय की अवधि के लिए जमा की गई राशि को टर्म डिपॉजिट और 6 माह या उससे अधिक समय के लिए निवेश की गई राशि को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी बोलते हैं।
-टर्म डिपॉजिट दरअसल उन निवेशकों के लिए होता है जो अपनी पूंजी पर बिना रिस्क लिए कम समय में अच्छा रिटर्न चाहते हैं।
-टर्म डिपॉजिट कुछ दिनों से लेकर कुछ माह तक का हो सकता है।
भारतीय स्टेट बैंक ने इसकी घोषणा अपनी वेबसाइट पर की है। बैंक ने कहा है कि 7 से 45 दिन के जमा पर सालाना ब्याज 5.75 फीसदी कर दिया गया है, जो पहले 5.25 प्रतिशत था।
भारतीय स्टेट बैंक के भोपाल स्थित लोकल हेड आफिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बैंकों के पास धन आकर्षित करने के लिए बहुत कम विकल्प बचे हैं। इसलिए ये दरें आकर्षित करने के लिए भी बढ़ाई गई हैं। निश्चित ही ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलेगा।
-एसबीआई ने सीनियर सिटीजन को भी होली का गिफ्ट दे दिया है। सीनियर सिटीजन को 7 से 45 दिन के डिपॉजिट पर 5.25 फीसदी के बदले अब 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा।
-180 दिन से 210 दिन की एफडी पर भारतीय स्टेट बैंक बुजुर्गों को 6.75 फीसदी की जगह अब 6.85 फीसदी ब्याज देगा।
-2 से 3 साल, 3 से 5 साल और 5 से 10 साल के डिपोजिट्स पर वरिष्ठ नागरिकों को अब 7 फीसदी ब्याज मिलेगा।
-पहले इन पर 6.5 फीसदी ब्याज मिल रहा था।
-211 दिन से एक साल से कम की अवधि की FD खोल रहे हैं, तो अब 6.25 फीसदी की बजाय 6.40 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
-यदि आप एक साल के लिए FD खोल रहे हैं, तो 6.40 फीसदी ही ब्याज मिलेगा।
-एक साल से अधिक और 455 दिन की एफडी पर 6.25 फीसदी की बजाय 6.40 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। 456 से 2 साल से कम के FD पर भी 6.40 फीसदी ब्याज मिलेगा।
-2 से 3 साल से कम के FD आपको अब 6.50 प्रतिशतब्याज मिलेगा। पहले यह 6 प्रतिशथ था।
-3 से 5 साल से कम अवधि के लिए आपको अब 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. पहले यह 6 प्रतिशत था।