scriptIndependence Day: सीएम मोहन यादव का राजधानी में ध्वजा रोहण, अन्य जिलों में मंत्री मना रहे आजादी का जश्न | Independence Day in mp CM Mohan Yadav hoist flag in lal pared ground bhopal 30 ministers celebrated in other 30 districts | Patrika News
भोपाल

Independence Day: सीएम मोहन यादव का राजधानी में ध्वजा रोहण, अन्य जिलों में मंत्री मना रहे आजादी का जश्न

Independence Day: एमपी की राजधानी भोपाल में लाल परेड मैदान में 78वां स्वतंत्रता दिवस सेलेब्रेशन, वहीं अन्य जिलों में एमपी के मंत्री मना रहे हैं जश्न

भोपालAug 15, 2024 / 08:30 am

Sanjana Kumar

cm mohan yadav

लाल परेड मैदान में राज्य स्तरीय आयोजन में सीएम डॉ. मोहन यादव का ध्वजरोहण कार्यक्रम, परेड को सलामी भी

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं…ये देश है वीर जवानों का…ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी, पिछले कई दिनों से शहर भोपाल समेत एमपी में इन गीतों की धूम मची है। और आज 15 अगस्त 2024 को हम आजादी का 78वां जश्न मना रहे हैं।
एमपी की राजधानी भोपाल में लाल परेड मैदान में 78वां स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। एमपी सीएम मोहन यादव यहां ओपन जीप में परेड की सलामी लेंगे। कार्यक्रम में पुलिस और होमगार्ड जवानों को भी सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में अन्य 30 जिलों में भी ध्वजा रोहण किया जाएगा। वहां प्रदेश के मंत्री ध्वजा रोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे।

सीएम ओपन जीप से देंगे परेड को सलामी

राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम मोहन यादव ध्वजा रोहण करेंगे। ओपन जीप में परेड को सलामी देंगे। इस दौरान पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना भी मौजूद रहेंगे। मुख्य परेड का नेतृत्व भारतीय पु‍लिस सेवा के सहायक पुलिस आयुक्‍त, भोपाल मयूर खंडेलवाल करेंगे। सहायक परेड कमांडर की भूमिका सहायक सेनानी हॉक फोर्स, बालाघाट सोनू कुर्मी निभाएंगे।

परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां शामिल

परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां शामिल होंगी। इनमें प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्‍त्र बल (उत्‍तरी जोन), महिलाओं का विशेष सशस्‍त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्‍त टुकड़ी, हॉक फोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग, शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड), एनसीसी (सीनियर विंग गर्ल्‍स), एनसीसी (सीनियर डिवीजन), गाइड गर्ल्‍स, स्‍काउट्स बॉयज, शौर्य दल, लाड़ली बहना और अश्‍वरोही दल होंगे।

30 जिलों में मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

प्रदेश के 30 जिलों में मंत्री स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट होंगे। बाकी जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे। इंदौर के प्रभारी मंत्री सीएम मोहन यादव हैं, इसलिए सिर्फ इंदौर में विजयवर्गीय स्थानीय जिले में मुख्य अतिथि होंगे।
बाकी मंत्रियों को गृह जिले के बजाय प्रभार के जिलों में मुख्य अतिथि बनाया गया है। मुरैना में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर चीफ गेस्ट होंगे। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर और राजेंद्र शुक्ल सागर में ध्वजारोहण करेंगे।

Hindi News / Bhopal / Independence Day: सीएम मोहन यादव का राजधानी में ध्वजा रोहण, अन्य जिलों में मंत्री मना रहे आजादी का जश्न

ट्रेंडिंग वीडियो