scriptपहले दिन छह घंटे तक पूछताछ, श्वेता ने कहा-जेल से बाहर आकर सब बताऊंगी | Income tax department | Patrika News
भोपाल

पहले दिन छह घंटे तक पूछताछ, श्वेता ने कहा-जेल से बाहर आकर सब बताऊंगी

आयकर विभाग ने शुरू की हनीट्रैप मामले की जांच: चल-अचल संपत्ति से संबंधित जो खुलासे हुए हैं, उसे लेकर विभाग कर रहा पूछताछ

भोपालJan 14, 2020 / 12:47 am

Ram kailash napit

Shweta Vijay Jain

Shweta Vijay Jain

भोपाल. हनी ट्रैप मामले में जो लोग आरोपी बनाए गए हैं, उनसे अब आयकर विभाग ने भी पूछताछ शुरू कर दी है। सोमवार को श्वेता विजय जैन को इंदौर से भोपाल आयकर भवन लाया गया। दोपहर डेढ़ बजे पुलिस ने उन्हें आयकर विभाग के भीतर दाखिल करवाया। यहां अधिकारियों ने उनसे छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इस दौरान श्वेता काफी उदास और थकी हुई लग रही थी। उसने मीडिया से सिर्फ इतना ही कहा कि आप लोगों ने काफी कुछ छाप दिया है। बाहर आकर सब कुछ बताऊंगी। इतना कहने के बाद पुलिस उसे संबंधित अधिकारी के कक्ष में ले गए।
हनीटै्रप मामला सामने आने के बाद श्वेता के यहां 14 लाख रुपए एचडीएफसी बैंक के लॉकर से और 43 लाख आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर से नगदी मिले थे। लॉकरों से 27 लाख रुपए कीमती ज्वैलरी भी मिली थी। उसके पास महंगे फोन भी मिले थे। विभागीय सूत्रों ने बताया कि आईटीआर में ये सब जानकारी दी गई है या नहीं, इसी बिंदु पर जांच टीम श्वेता से पूछताछ कर रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हनीट्रैप में चल-अचल संपत्ति से संबंधित जो खुलासे हुए है, उसे लेकर ही पूछताछ की जा रही है।
नोटिस की जानकारी नहीं
हनीट्रैप मामला सामने आने और उसमें नकदी, प्रॉपर्टी के खुलासे के बाद अब तक कितने लोगों को नोटिस जारी किए गए। क्या आईएएस, आईपीएस को भी नोटिस जारी किए गए हैं, इस पर विभाग ने खुलासा नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि जिन लोगों को नोटिस दिए है, उन्हें अलग-अलग समय में बुलाया जाएगा। सोमवार से इसकी शुरुआत हो गई है।
अधिकारियों में हलचल
श्वेता से आयकर विभाग की पूछताछ शुरू होने के बाद कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी सहमे हुए हैं। उन्हें आशंका है कि नगदी के लेनदेन में कहीं, श्वेता उनका नाम न उजागर कर दे। एसआईटी द्वारा पेश चालान में एक करोड़ 20 लाख रुपए के जिक्र को भी आयकर विभाग ने पूछताछ में शामिल किया है। आयकर विभाग श्वेता से एक करोड़ रुपए देने वाले अधिकारी का नाम भी पूछेगा। इससे आईएएस अफसरों में एक बार फिर मायूसी छाई हुई हैं।

वित्तीय अनियतिताओं को लेकर जांच की जा रही है। इसमें जो भी व्यक्ति शामिल होगा, उन्हें नोटिस दिए गए हैं। सोमवार से विभाग ने इस मामले में संबंधितों से पूछताछ शुरू कर दी है।
राजेश टुटेजा, आयकर महानिदेशक, जांच

Hindi News / Bhopal / पहले दिन छह घंटे तक पूछताछ, श्वेता ने कहा-जेल से बाहर आकर सब बताऊंगी

ट्रेंडिंग वीडियो