scriptस्कूल छात्रों के लिए जरूरी खबर, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन | Important news for school students, government issued new guidelines | Patrika News
भोपाल

स्कूल छात्रों के लिए जरूरी खबर, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

छात्रों को अटेंडेंस के लिए नहीं किया जाएगा परेशान, 100 प्रतिशत अटेंडेंस का नियम नहीं होगा लागू

भोपालFeb 04, 2022 / 04:09 pm

Hitendra Sharma

important_news_for_school_students.png

भोपाल. मध्य प्रदेश में 1 फरवरी 2022 से स्कूल खोल दिए गए हैं। सकूलों को लेकर अब केंद्र सरकार ने संशोधित गाइड लाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन जारी होने के बाद अब अब राज्य सरकार स्कूल खोलने पर फैसला लेंगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को छूट दे दी है कि स्कूल खोलने के लिए अभिभावक की सहमति को लेकर भी फैसला ले सकेंगे।

नई गाइडलाइन के तहत अब राज्य सरकारें तय करेंगी कि परिजनों की कंसेंट लेनी है या नहीं। इसके साथ ही अभिभावकों को सरकार के आदेश के बाद कंसेंट देना होगा। छात्रों की ऑनलाइन क्लास और ऑफलाइन क्लासेस पर लभी प्रदेश सरकारों को ही फैसला लेना होगा। इसके साथ ही जो छात्र स्कूल नहीं आना चाहते हैं तो अटेडेंस को लेकर छूट दी जाए। स्कूलों में उपस्थिति को लेकर पहले जैसी सख्ती नहीं होगी।

यह भी पढ़े: प्रदेश में पहली बार 10 हजार फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार अगर स्कूल में पर्याप्त जगह होने पर खेल-कूद, गीत-संगीत सहित अन्य गतिविधियों को भई किया जा सकेगा। इसके साथ ही स्कूल के समय को कम किया जा सकेगा। हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि कक्षा में छात्रों को दूर दूर बिठाना होगा। कक्षा में दो छात्रों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी होनी चाहिए।
इसके साथ ही स्कूल का कोई स्टाफ यदि कंटेनमेंट जोन में रहता हो तो उसे स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी। सरकार ने कहा है कि स्कूल में अलग अलग कक्षाओं के छात्रों को अलग-अलग समय पर बुलाया जाना चाहिए, जिससे स्कूल में एक साथ ज्यादा संख्या में छात्र एकत्रित नहीं होगें।

देश के 11 प्रदेशों में स्कूल को खोला जा चुका है वही 16 राज्यों में माध्यमिक से ऊपर का कक्षाओं के स्कूलों को खोल दिया गया है। केंद्र सरकार स्कूल को लेकर जारी की गई नई संशोधित गाइडलाइन के बाद सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देश में स्कूलों को दोबारा खोला जा सकेगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87ls2q

Hindi News / Bhopal / स्कूल छात्रों के लिए जरूरी खबर, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो