scriptमंदिर और घर में दीपक जलाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, मिलेगी सुख-समृद्धि | important facts about deepak in hindi | Patrika News
भोपाल

मंदिर और घर में दीपक जलाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, मिलेगी सुख-समृद्धि

मंदिर और घर में दीपक जलाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, मिलेगी सुख-समृद्धि

भोपालJun 27, 2018 / 06:42 pm

Astha Awasthi

love astrology

love astrology

भोपाल। जब भी हम भगवान की पूजा करते है तो पूजा करने के अंत में उनकी आरती करने के लिए दीपक जलाते है। ऐसा इलसिए किया जाता है क्योंकि दीपक जलाना सबसे जरूरी कर्म होता है। ये नेक काम करने से भगवान प्रसन्न होते हैं। शहर के पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि कई लोग जो पूजा नहीं कर पाते है किसी भी कारणवश वे सिर्फ एक दीपक जलाकर रख दें तो भी उन्हें पूजा करने का फल मिलता है लेकिन घर या मंदिर में दीपक जलाने से पहले कई बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। जानिए वे कौन सी बातें हैं जिन्हें दीपक जलाते समय याद रखना अनिवार्य है….

 

love astrology

– घर या मंदिर में जब भी आप दीपक जलाएं तो अपने मन में ही मंत्र का जाप जरूर करें। बिना मंत्र पढ़े कभी भी दीपक नहीं जलाना चाहिए।

– आप चाहें तो दीपक जलाते समय शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्। शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते का जाप भी कर सकते है। इस मंत्र का जाप करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है

– ध्यान रहे कि घर में रोज सुबह-शाम के समय एक दीपक जरूर जलाएं। ऐसा करने से घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

-जब भी आप घर या मंदिर में भगवान के सामने दीपक जलाएं तो घी का दीपक अपने बाएं हाथ और तेल का दीपक दाएं हाथ की ओर लगाएं।

– अगर कभी भी पूजा करते समय आपका दीपक बुझ जाएं तो परेशान न होकर दुबारा से दीपक को जलाकर भगवान से इसके लिए क्षमा-याचना मांगनी चाहिए।

– घर के मेन गेट के पास रोज शाम के समय दीपक जलाने से घर में लक्ष्मी जी का वास बना रहता है।

– ध्यान रहे कि दीपक में हमेशा रुई की बत्ती का ही प्रयोग करें।

– जब भी तेल का दीपक जलाएं तो ध्यान रखें कि लाल बत्ती का दीपक जलाएं।

Hindi News / Bhopal / मंदिर और घर में दीपक जलाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, मिलेगी सुख-समृद्धि

ट्रेंडिंग वीडियो