scriptIIM मैनेजर नवीन कृष्ण राय ने MANIT भोपाल में ली नेगोशियेशन और पीपुल मैनेजमैंट की क्लास | IIM Manager Naveen Krishna Rai took Negotiation and People Management class at MANIT Bhopal | Patrika News
भोपाल

IIM मैनेजर नवीन कृष्ण राय ने MANIT भोपाल में ली नेगोशियेशन और पीपुल मैनेजमैंट की क्लास

स्टूडेंट्स में नेगोशियेशन और पीपुल मेनेजमेंट स्किल्स को निखारने के लिए मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) भोपाल में विशेष सत्र का आयोजन..

भोपालFeb 27, 2024 / 08:14 pm

Shailendra Sharma

manit_bhopal_session.jpg

भविष्य के मैनेजर्स के लिए उनके नेगोशियेशन और पीपुल मेनेजमेंट स्किल्स को निखारने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT), भोपाल के प्रबंधन अध्ययन विभाग ने मंगलवार को एक विशेष सत्र का आयोजन किया। यह सत्र एमबीए छात्रों के लिए एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का हिस्सा था और IIM मैनेजर नवीन कृष्ण राय ने इस दौरान स्टूडेंट्स को टिप्स दिए।

 


इस सत्र में IIM मैनेजर नवीन कृष्ण राय ने स्टूडेंट्स को प्रतिभागियों को नेगोशिएशन, कॉन्फ्लिक्ट मेनेजमेंट और पीपुल मेनेजमेंट के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराया गया। राय ने नेगोशिएशन स्किल में सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि “लोगों को वह नहीं मिलता जिसके वे हकदार होते हैं, बल्कि उन्हें उतना ही मिलता है जितना वे नेगोशिएट कर पाते हैं”। इस सत्र में मेनेजमेंट के विभिन्न सिद्धांतों और मॉडलों की मदद से प्रतिभागियों को उनके कौशल को निखारने के तरीके बताए गए।
यह भी पढ़ें

Cricketer Death : बैटिंग से पहले युवा क्रिकेटर की मौत, 2 महीने पहले हुई थी शादी




नेगोशिएशन के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से बताते हुए नवीन कृष्ण राय ने प्रतिभागियों को बताया कि किसी भी नेगोशिएशन की तैयारी करते समय उन्हें उस नेगोशिएशन के सर्वोत्तम विकल्प (BATNA) के बारे में अवश्य सोच विचार कर लेना चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द अपने नेगोशिएशन के संभावित के क्षेत्र (ZOPA) का भी यथाशीघ्र पता लगाने का प्रयास करना चाहिए। MANIT के निदेशक प्रो. करुणेश शुक्ला ने बताया कि यह सेशन हमारे प्रबंधन विभाग के छात्रों को बेहद पसंद आया। हमें आशा है कि इस सेशन से हमारे छात्रों को अवश्य लाभ होगा।
देखें वीडियो- खेत में जमीन से निकली 50 फीट ऊंची पानी की धार

https://youtu.be/WZWxbwrYHYk

Hindi News / Bhopal / IIM मैनेजर नवीन कृष्ण राय ने MANIT भोपाल में ली नेगोशियेशन और पीपुल मैनेजमैंट की क्लास

ट्रेंडिंग वीडियो