छह महीने पहले जारी हुआ था आदेश
बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि यह आदेश 6 महीने पुराना है। हम कुलपति से मिलने जाते है, तब हमें बाहर ही रोक दिया जाता है। मुद्दा इसलिए गरमाया क्योंकि गुरुवार को बीयू में कार्यपरिषद की बैठक थी। जिसकी जानकारी लगते ही एनएसयूआई के सदस्यों ने कार्यपरिषद के सदस्यों को मेन गेट पर रोक लिया गया। बीयू में अनियमितताओं की शिकायत की। इस दौरान छात्रों ने कुलपति के आदेश की कॉपी के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
क्या लिखा है आदेश में
बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा है कि विश्वविद्यालय के कुलपति से अपनी समस्या को लेकर सिर्फ 2 ही छात्र मिल सकते हैं। यदि दो से ज्यादा संख्या में मिलना चाहते हैं, तो कृपया थाना प्रभारी बागसेवनिया से परमिशन लेकर ही प्रवेश करें।