बता दें कि इस बार 28 मार्च को होली का त्यौहार है। ट्रेनों में वेटिंग ट्रेन को लेकर स्थिति अभी स्थिति सामान्य है। ऐसे में अगर आप मध्यप्रदेश के हैं लेकिन दिल्ली, मुंबई में रहकर जॉब या पढ़ाई कर रहे है तो इस बार आप आसानी से होली के बाद वापसी कर सकते हैं। यहां पर हम आपको जिन ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं वह मध्यप्रदेश के कई स्टेशनों से होकर गुजरती हैं।
इन ट्रेनों में खाली हैं सीटें
– पुष्पक के सेकेंड क्लास में 325, स्लीपर में आरएसी 34, थर्ड एसी में आरएसी 12 सीटें खाली है। ये ट्रेन मध्यप्रदेश के हबीबगंज और भोपाल स्टेशन से होकर गुजरती है।
-अवध एक्सप्रेस में 29 मार्च को सेकेंड क्लास में 180, स्लीपर में 100, थर्ड एसी में 91 सीटें खाली है। ये ट्रेन मध्यप्रदेश के रतलाम और नौगदा स्टेशन से होकर गुजरती है।
-कुशीनगर एक्सप्रेस में स्लीपर में 85, थर्ड एसी में 07, सेकेंड एसी में दो सीटें नजर आ रही है। ये ट्रेन मध्यप्रदेश के हबीबगंज और विदिशा स्टेशन से होकर गुजरती है।
-गोरखपुर एलटीटी के सेकेंड क्लास में 580, स्लीपर में 40, थर्ड एसी में भी 40 सीटें खाली है। ये ट्रेन मध्यप्रदेश के हबीबगंज और विदिशा स्टेशन से होकर गुजरती है।