मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कलेक्टर अनय द्विवेदी रोज अपने बंगले में योग करते हैं। कलेक्टर साहब हाल ही में एक योग कार्यशाला में शामिल होने गए थे। तब वहां मौजूद लोगों के करतब देख रहे थे। उनसे रहा नहीं गया और वे भी लोगों को योग के टिप्स देने लगे। लोग भी हैरान रह गए, जब कलेक्टर अचानक उठे और रस्सी पर चढ़ गए और उस पर उलटे होकर करतब दिखाने लगे। इसके बाद शीर्षासन करने लगे। इतना ही नहीं दोनों बाजुओं पर सीधा भी लेट गए, मयूरासन करके भी वे फिटनेस दिखाने लगे।
अपनी सख्त मिजाजी के लिए चर्चित अन्य द्विवेदी का वीडियो वायरल होने पर पता चला कि वे अपनी फिटनेस को लेकर कितने सजग हैं। लोगों को भी फिट रहने की प्रेरणा देते हैं।
प्रोफेशनल ट्रेनर की तरह करते हैं योग
खंडवा कलेक्टर के बारे में कहा जाता है कि वे रोज अपने बंगले में पर योग करते हैं। बकायदा उन्होंने इसका सेटअप जमा रखा है। इनका वर्कआउट करते देख हर कोई कहता है कि वे एक प्रोफेशनल ट्रेनर की तरह कसरत करते हैं। अनय द्विवेदी कहते हैं कि ड्यूटी के साथ-साथ अपने शरीर के लिए भी समय निकालना जरूरी है। नियमित एक्सरसाइज से से आप स्वस्थ रहेंगे और डबल ताकत से काम करेंगे।
खेलमंत्री भी करते हैं वर्कआउट
खंडवा कलेक्टर कहते हैं कि हमारे देश के खेल मंत्री भी सेहतमंद रहने के लिए वर्कआउट करते हैं, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है। कोई भी उम्र का व्यक्ति हो किसी भी पद पर बैठा व्यक्ति हो, उसे व्यायाम करते रहना चाहिए। सरकार भी देश के लोगों को मजबूत बनाने के लिए फिट इंडिया प्रोग्राम चला रही है।