प्रश्न: लोग बचपन से जवान होते हैं और फिर बुढापे तक पहुंच जाते हैं ये तो एक सामान्य स्थिति है,लेकिन इसके बावजूद कई लोग जल्दी बुजुर्ग दिखने लगते हैं। इसका क्या कारण है और इसे कैसे रोका जाए?
– डॉक्टर सक्सेना के मुताबिक समय से पहले आने वाले बुढ़ापे के साथ ही ज्यादा समय तक जवान दिखने के लिए जरूरी है कि आप व्यायाम और खानपान का सही उपयोग करें। इसका कारण ये है कि ज्यादातर आदमी अपने आहार और चाल-चलन की बदौलत बुढ़ापे की दौर में समय से पहले पहुंच जाते हैं।
– आप एक लंबी उम्र तक जवान बने रह सकते हैं, इसके लिए आपके खानपान, शरीर के ख्याल सहित कई बातों पर ध्यान जरूर देना चाहिए। पर ये भी सच है कि उम्र के बढ़ाते ही मनुष्य के शरीर में भी बदलाव आने लगते है जैसे उसके बाल सफ़ेद, झड़ने, दांत के बाल निकलने, त्वचा में गहरी झुर्रिया, वजन का बढ़ना शुरू हो जाता है। ये भी सत्य है की कोई भी इंसान नहीं चाहता की वह बूढ़ा हो लेकिन क्या करे कुदरत का करिश्मा है एक दिन आपने जन्म लिया है तो बुढ़ापा और मरना जरूर है।
– आयुर्वेदिक उपचार आज भी हमारे निजी जीवन में बहुत काम आते है, ये घरेलु नुस्खे एक तो हमारी बीमारी को जड़ से निकाल देती है साथ ही पैसे भी बहुत कम लगते है। और जो भी अंग्रेजी दवाई बनती है वह भी जड़ी-बूटियों से भी बनती हैं तो क्यों न हम इन घरेलु उपायों को अपने घर पर भी करें। यह उपाय आपको लंबे समय तक जवान बनाकर रखेंगे।
आइये जानते है ऐसे कुछ बेहतरीन उपाय जिनकी मदद से आप जवान दिखने लगेंगे।
हमेशा जवान दिखने के लिए व्यायाम करना सबसे अच्छा है। अगर आप रोजाना कुछ समय व्यायाम करते है तो इससे आपके शरीर मोटा नहीं होता अनावश्यक चर्बी आपके पेट पर नहीं लगती। ज्यादातर जवान दिखने के नजरिये में आदमी का फिट होना बहुत जरूरी है। हम फिल्म इंडस्ट्री में ही देखे जितने भी हीरो होते है वे उम्र में बहुत ज्यादा होते है लेकिन फिर भी इतने बूढ़े नहीं होते, इसका राज है की वे रोजाना एक्सरसाइज करते रहते है। एक्सरसाइज में आप शुबह शाम सूर्य-नमस्कार, रनिंग, जॉगिंग, स्विमिंग, साइकिलिंग, या रस्सी कूद कर सकते है।
शरीर को हृष्ट-पुष्ट और तंदुरुस्त बनाने के लिए जितना जरूरी व्यायाम है उसी प्रकार हमारे शरीर के लिए सही खान-पान बहुत जरूरी होता है। जब तक हमारा आंतरिक मशीन सही और सुचारु रूप से नहीं चलेगा हम बहार से फिट नहीं रह सकते है।
एक स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है सही तरीके से नींद लें। हमारे बाल जल्दी सफ़ेद या झड़ने, झुर्रियों का आना अधूरी नींद का कारण है। रात को सही समय पर सोये जिससे आप शुबह सही समय पर उठकर व्यायाम कर सकते है। कम सोने से हमारे शरीर में पाए जाने वाले हार्मोन में बदलाव आता है जिससे उनका बुरा असर पड़ता है।
ए कम से कम 7 घंटा सोना शरीर के लिए फिट है। 4. नहीं रहें तनाव में :
बहुत सारे लोग आजकल तनाव में रहते है जिसके चलते जल्दी ही उनके सिर के बाल या तो सफ़ेद होने लगते है या झड़ने लगते है, चेहरे पर झुर्रिया दिखने लगती है जिसकी वजह से जवानी गायब होकर बुढ़ापा दिखने लगता है। इसलिए ज्यादा तनाव में नहीं रहे हो सके तो रोजाना योग ? करे या मेदितासिओं करना भी शरीर के लिए बहुत आवश्यक है।
गुलाब जल से फेस पर सुंदरता झलकती है, हमारी त्वचा टाइट होती है जिससे झुर्रिया दिखनी बंद होती है। दो से तीन बूँद गुलाब जल में तीन से चार बूँद ग्लिसरीन मिलाएं। इसमें आप आधा चमच निम्बू का रस मिलाये और रुई से अपने चेहरे या जिस जगह पर झुर्रिया नजर आ रही रात को सोने से पहले लगाए। इसके अलावा आप एक चमच गुलाब जल में एक चमच दही और एक चमच शहद मिलाये, इस पेस्ट आप पके हुए केले को बारीक़ रसदार बनाकर मिला ले और अपने चेहरे पर लगाए।
त्वचा के रूखेपन को नमी प्रदान करने के लिए नारियल दूध बहुत ही असरदार होता है। यह झुर्रियों को दूर करने में मददगार होता है। कच्चे नारियल के दूध को अपने चेहरे पर लगाए और सुख जाने के बाद साफ़ पानी से धो दें। इससे आपके चेहरे पर अच्छी निखार आएगी।
हमेशा जवान दिखने के लिए जरूरी है की आपको बुरी आदतों से दूर रहना बहुत जरूरी है। बुरी आदतें जैसे शराब, सिगरेट, तम्बाकू या नशीली दवाएं लेना बंद करे।
मलाई हमारे चेहरे को साफ करने में मदद करता है जिससे हमारा चेहरा सुन्दर और आकर्षक बनता है। दूसरी तरफ निम्बू का रस त्वचा को ब्लीच करता है जिससे हमारे चेहरे में निखार आता है। आधा चमच्च मलाई में दो से तीन बूँद निम्बू रस को मिलाये और अपने चेहरे पर लगाए। कुछ समय लगे रहने के बाद इसे साफ़ पानी से धो लें। हफ्ते में तीन से चार बार ऐसा करे और कुछ दिनों में फर्क देखें।
ज्यादा मीठा खाने से हमारे शरीर में ग्लाइसिशन नमक पदार्थ की बृद्धि होती है जो कि जवानी को जल्दी ही बुढ़ापे में परिवर्तित करता है। यह त्वचा में कोलेजन को नुक्सान पहुँचता है जिससे त्वचा में झुर्रिया दिखनी लगती है।
पानी पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है। पानी पीने का ये मतलब नहीं है की एक ही बार में आप एक बोतल पानी पी जा रहे हो। आप थोड़ा थोड़ा समय देकर पानी पिए इससे आपके शरीर को हर समय नमी मिलती रहती है जिससे त्वचा में रूखापन नहीं आता है। और त्वचा में निखार आता है।
आंखों के नीचे कालेपन और झुर्रियां कम करने के लिए आप कच्चे खीरे के टुकड़ो को अपने आँखों में डालें। इसके अलावा दही में बारीक पीसा हुआ खीरा मिलाये और चेहरे पर लगाए, सुख जाने के बाद पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में चेहरे से झुर्रिया कलपन दूर हो जायेगा और निखार आने लगेगा।
– पपीते के टुकड़े को अपने चेहरे पर मलें और सुख जाने के बाद नाहा लें, कुछ दिन इस प्रयोग को सुचारु रूप से करें और फर्क नजर आने लगेगा।
– भोजन में मूंग की दाल को शामिल करें। रोजाना जितना हो सके मूंग की दाल खाये। इसमें विटामिन ई की मात्रा होती है जो की जवान दिखने के काम आती है।
– ब्रोकली में विटामिन सी और फीवर अच्छी मात्रा में होता है, यह वजन को नियंत्रित और कई रोगो से बचाव करता है। इसलिए ब्रोकली को अपने भोजन में संयोजित करें।
– बालों को हमेशा बांध कर रखें, इससे आपके बाल टूटने झड़ने से बच जाएंगे। बालो को नमक लगने से बचाये। ख़ूबसूरती और जवानी के लिए बाल बहुत फायदेमंद होते हैं।