scriptSummer Hacks: कूलर चलाते ही आ रही मछली सी बदबू तो ट्राई करे ये ट्रिक, मच्छर भी रहेंगे दूर | How to get rid of air cooler bad or foul Smell tricks tips to get rid fish smell from air cooler summer hacks | Patrika News
भोपाल

Summer Hacks: कूलर चलाते ही आ रही मछली सी बदबू तो ट्राई करे ये ट्रिक, मच्छर भी रहेंगे दूर

कूलर चलाते ही आ रही मछली सी बदबू तो परेशान न हों ट्राइ करें ये ट्रिक्स…

भोपालMay 02, 2024 / 01:35 pm

Sanjana Kumar

how top get rid cooler fish smell
गर्मी से निजात पाने के लिए आमतौर पर घरों में कूलर चलना आम है। राजधानी भोपाल में गर्मियां शुरू होते ही कूलर मेला की बड़ी-बड़ी शॉप्स हर खाली पड़े मैदान में नजर आ जाती हैं। कूलर खरीदने इन दुकानों पर भीड़ उमड़ती है। लेकिन गर्मी में सुकून देने वाला यही कूलर कई बार मूड भी खराब कर देता है। क्यों कि इसकी हवा में मछली जैसी बदबूदार हो जाती है। अगर आप भी कूलर की हवा के साथ आ रही दुर्गंध से परेशा हैंय तो इन ट्रिक को जरूर ट्राय करें। ये तरीके इस समस्या से आसानी से छुटकारा दिला सकते हैं…
how to get rid cooler bad smell
  1. कूलर के पानी में थोड़े से बेकिंग सोडे का छिड़काव कर दें। बेकिंग सोडा से भी कूलर से आती दुर्गंध खत्म की जा सकती है।
  2. जब कूलर में पानी भरें, तो व्हाइट विनेगर डाल दें। ऐसा करने से न गंदी स्मेल आएगी और न ही मच्छर परेशान करेंगे।
cooler bad smell removing tips
  1. कूलर का पानी पूरी तरह से साफ करने के बाद ही दोबारा भरें, लगाताकर पानी रहने से भी स्मेल आने लगती है।
  2. हफ्ते में एक बार कूलर को साफ करके धूप में जरूर रखें।

Hindi News / Bhopal / Summer Hacks: कूलर चलाते ही आ रही मछली सी बदबू तो ट्राई करे ये ट्रिक, मच्छर भी रहेंगे दूर

ट्रेंडिंग वीडियो