गर्मी से निजात पाने के लिए आमतौर पर घरों में कूलर चलना आम है। राजधानी भोपाल में गर्मियां शुरू होते ही कूलर मेला की बड़ी-बड़ी शॉप्स हर खाली पड़े मैदान में नजर आ जाती हैं। कूलर खरीदने इन दुकानों पर भीड़ उमड़ती है। लेकिन गर्मी में सुकून देने वाला यही कूलर कई बार मूड भी खराब कर देता है। क्यों कि इसकी हवा में मछली जैसी बदबूदार हो जाती है। अगर आप भी कूलर की हवा के साथ आ रही दुर्गंध से परेशा हैंय तो इन ट्रिक को जरूर ट्राय करें। ये तरीके इस समस्या से आसानी से छुटकारा दिला सकते हैं…
कूलर के पानी में थोड़े से बेकिंग सोडे का छिड़काव कर दें। बेकिंग सोडा से भी कूलर से आती दुर्गंध खत्म की जा सकती है।
जब कूलर में पानी भरें, तो व्हाइट विनेगर डाल दें। ऐसा करने से न गंदी स्मेल आएगी और न ही मच्छर परेशान करेंगे।
कूलर का पानी पूरी तरह से साफ करने के बाद ही दोबारा भरें, लगाताकर पानी रहने से भी स्मेल आने लगती है।
हफ्ते में एक बार कूलर को साफ करके धूप में जरूर रखें।
Hindi News / Bhopal / Summer Hacks: कूलर चलाते ही आ रही मछली सी बदबू तो ट्राई करे ये ट्रिक, मच्छर भी रहेंगे दूर