house raising with jacks in bhopal new building technology
भोपाल. कोलार की राजहर्ष कॉलोनी के एफ सेक्टर में सड़क से एक फीट नीचे हो गए मकान नंबर- 53 को जैक लगाकर सड़क से करीब 4.5 फीट ऊंचा उठाया जा रहा है। भोपाल में ऐसा पहली बार हो रहा है। हरियाणा से इसके लिए विशेष टीम बुलाई गई है। एक सप्ताह से इसके लिए काम चल रहा है, आगामी दो दिन में मकान को उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ट्रेवल्स का काम करने वाले उदय पांढरे के मकान में थोड़ी सी बारिश में पानी भर जाता है। दो से ढाई फीट बारिश का पानी जमा हो जाता है। ऐसे में कम से कम साढ़े तीन फीट तक ऊंचाई बढ़ाना जरूरी है। नया मकान बनाने की तुलना में इसमें खर्च ४0 फीसदी आ रहा है। टीम करीब 200 जैक की मदद ले रही है। प्रति जैक 90 टन क्षमता वहन के आधार पर इन्हें लगाया गया है।
मकान मालिक के बेटे ध्रुव पांढरे का कहना है कि हमें मकान को सड़क से ऊंचा करना था। हमने कई तरीकों पर विचार किया। फिर ऑनलाइन सर्च में मकान को जैक से ऊंचा उठाने की तकनीक देखी। इसके बाद हरियाणा की कंपनी से संपर्क किया। अब उम्मीद है कि अब हमें जलभराव से मुक्ति मिलेगी।
इस समय भोपाल में करीब सवा लाख मकान सड़क से नीचे हैं। पुरानी सड़क पर नई सड़क बनाने की वजह से सड़क की ऊंचाई लगातार बढ़ रही है। स्ट्रक्चरल इंजीनियर शैलेंद्र बागरे बताते हैं कि प्लिंथ बीम पर ही दीवारें हैं, जिन्हें जैक लगाकर उठाया जा रहा है। हालांकि ये बेहद सावधानी और कार्यकुशल कर्मचारियों द्वारा ही किया जाना चाहिए। यदि थोड़ा भी झटका लगता है तो मकान के पूरे ढांचे को नुकसान पहुंच सकता है।
ऐसे ऊंचाई बढ़ेगी नीचे से मजबूती देने के लिए पहले उसे जैक व लोहेकी गर्डर पर जमाया गया। मकान को बायीं ओर से करीब दो इंच तक पास के मकान की दीवार से दूर किया गया। अब दायीं ओर वाले मकान की दीवार से दो इंच तक खिसकाया जाएगा। जब पूरी तरह से ये आसपास के मकान से हट जाएगा तो ऊंचा करने की प्रक्रिया शुरू होगी। 12 जैक को एक ही सिस्टम से जोड़ा जा रहा है और एक ही व्यक्ति उसे संचालित करेगा। एक व्यक्ति एक साथ 12 जैक को उठाएगा। 12 व्यक्ति एक साथ इसे ऊंचा करेंगे। एक बार में करीब डेढ़ फीट तक ऊंचाई बढ़ेगी।