scriptएम्बुलेंस और बस के बीच भीषण टक्कर, एम्बुलेंस पायलेट और डॉक्टर की दर्दनाक मौत, 6 बस यात्री भी घायल | Horrific collision between ambulance and bus ambulance pilot and doctor died 6 bus passengers also injured | Patrika News
भोपाल

एम्बुलेंस और बस के बीच भीषण टक्कर, एम्बुलेंस पायलेट और डॉक्टर की दर्दनाक मौत, 6 बस यात्री भी घायल

दर्दनाक हादसे में लोगों की जान बचाने वाले एम्बुलेंस पायलेट और ईएमटी कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में सवार आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।

भोपालDec 30, 2023 / 07:55 am

Faiz

news

एम्बुलेंस और बस के बीच भीषण टक्कर, एम्बुलेंस पायलेट और डॉक्टर की दर्दनाक मौत, 6 बस यात्री भी घायल

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के अंतर्गत आने वाले बैरसिया इलाके में शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार बस और एम्बुलेंस के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में लोगों की जान बचाने वाले एम्बुलेंस पायलेट और ईएमटी कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में सवार आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। फिलहाल घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए बैरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि गंभीर घायल एक महिला को भोपाल के हमीदिया अस्पताल रैफर किया गया है।

 

मामले को लेकर बेरसिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते ने बताया कि ग्राम रमगढ़ा में रहने वाले 35 वर्षीय कमलेश राजपूत एम्बुलेंस का पायलट था, जबकि ग्राम चाटाहेड़ी थाना बैरसिया का ही रहने वाला 36 वर्षीय नेतराम वंशकार एम्बुलेंस में स्वास्थ्य कर्मचारी था। दोनों किसी मरीज को छोड़ने के लिए हमीदिया अस्पताल गए थे। मरीज को अस्पताल में छोड़ने के बाद दोनों वापस बैरसिया वापस लौट रहे थे। इसी दौरान शाम के समय एम्बुलेंस ग्राम भैंसोदा स्थित गुरुकुल कॉलेज के पास पहुंची, तभी आरोन से भोपाल जा रही तेज रफ्तार बस से उसकी टक्कर हो गई।

 

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में महिला को उठा लेबर पेन, भोपाल के डॉक्टर ने कराई डिलीवरी, कंबल देने पर भड़क गया रेलवे


मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस भीषण टक्कर में एम्बुलेंस चालक और उसके साथी कर्मचारी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में सवार आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोट आई है। हादसा किसी वाहन को ओवरटेक करने के कारण होना बताया जा रहा है, लेकिन एम्बुलेंस अथवा बस ओवरटेक कर रही थी, इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / एम्बुलेंस और बस के बीच भीषण टक्कर, एम्बुलेंस पायलेट और डॉक्टर की दर्दनाक मौत, 6 बस यात्री भी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो