31 मार्च 2025 तक जुड़ेंगे नाम
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे ग्राम पंचायत में सर्वेयर सचिव/रोजगार सहायक के द्वारा किया जाएगा। सर्वे के दौरान पात्र परिवारों के नाम पीएम आवास योजना की सूची में जोड़े जाएंगे। 31 मार्च इसकी आखिरी तारीख है। बता दें कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रारंभ की है। योजना में सभी पात्र बेघर परिवारों, कच्चे और जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधा युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।एमपी के 5 जिलों को बड़ा फायदा, कई गुना बढ़ेगें जमीनों के रेट
पीएम आवास के लिए क्या है पात्रता?
— ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं है।
— महिला मुखिया वाले परिवार जिनमें कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है।
— वे परिवार जिनमें 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई साक्षर वयस्क नहीं है।
— ऐसे परिवार जिनमें एक दिव्यांगजन सदस्य है और कोई सक्षम वयस्क नहीं है।
— भूमिहीन परिवार शारीरिक आकस्मिक श्रम पर निर्भर हैं।