scriptविपक्ष की पटना में बैठक पर गृहमंत्री का तंज, बोले ‘ये ठगबंधन की बैठक’ | HM narottam Mishra taunt on opposition's meeting in Patna thugbandhan | Patrika News
भोपाल

विपक्ष की पटना में बैठक पर गृहमंत्री का तंज, बोले ‘ये ठगबंधन की बैठक’

आगामी आम चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ रही है। इससे जुड़ी गतिविधियां पटना से लेकर भोपाल तक देखी जा रही हैं। पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक पर प्रदेश के गृहमंत्री ने निशाना साधा है। यहां जानें आज और किन बड़ी बातों पर क्या बोले मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा…

भोपालJun 23, 2023 / 03:56 pm

Sanjana Kumar

mp_home_minister_narottam_mishra_today_twitted.jpg

भोपाल। आगामी आम चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ रही है। इससे जुड़ी गतिविधियां पटना से लेकर भोपाल तक देखी जा रही हैं। पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक पर प्रदेश के गृहमंत्री ने निशाना साधा है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन कहा है और उनके अंदरूनी मतभेदों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भले ही एकता की बात करते हैं, एकता के लिए बैठकें कर रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो ये केवल दिखावा है, विपक्षी गठबंधन की गुंजाइश ही नहीं है।

2024 में आम चुनाव होने हैं, इससे पहले ही देश की विपक्ष में बैठी पार्टियों ने गठबंधन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पटना में शुक्रवार को इस महागठबंधन के लिए बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक और महागठबंधन की तैयारियों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कम्युनिस्टों को ममता जी पसंद नहीं, ममता जी को कांग्रेस पसंद नहीं। कांग्रेस को केजरीवाल पसंद नहीं हैं। केजरीवाल को समाजवादी पार्टी पसंद नहीं है। सपा को उद्धव पसंद नहीं हैं। उद्धव को महबूबा मुफ्ती पसंद नहीं हैं। गृहमंत्री ने आगे कहा कि ये लोग एक-दूसरे को ही पसंद नहीं करते और चाहते हैं कि जनता इन्हें पसंद करे।

 

जनता की पहली पसंद बीजेपी और मोदी
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जनता को जिसे चुनना था चुन लिया। जनता की पहली पसंद अब बीजेपी बन चुकी है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी जनता की पहली पसंद है।

यही नहीं गृहमंत्री दमोह की युवती के साथ कर्नाटक के युवक द्वारा दुराचार करने के मामले में भी सख्त तेवर दिखाते नजर आए। उन्होंने कहा कि लव-जिहाद की मानसिकता को कुचल दिया जाएगा। यहां जानें आज और किन बड़ी बातों पर क्या बोले मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा…

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lzjb7

दमोह की युवती के साथ कर्नाटक के युवक द्वारा दुराचार करने के मामले पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सख्त नजर आए। उन्होंने कहा कि लव-जिहाद के ऐसे मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। लव-जिहाद की मानसिकता को हर हाल में कुचल दिया जाएगा। वहीं वे सागर में दलितों के घर पर चले बुल्डोजर पर दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर भी भड़के और उन्होंने कहा कि लव-जिहाद मानसिकता को कुचल देंगे, मप्र की बच्ची को न्याय दिलाने के लिए प्रियंका जी हमारी मदद करें, मप्र सरकार आज ही कर्नाटक के लिए पुलिस की टीम रवाना करेगी, मामले में धर्मांतरण धारा, धारा 506, एससीएसटी एक्ट की धारा लगाई गई है।

2. विपक्षी दलों की पटना में बैठक पर गृहमंत्री का तंज ये ठगबंधन की बैठक

– नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कम्यूनिस्टों को ममता जी पसंद नहीं
– ममता जी को कांग्रेस पसंद नहीं
– कांग्रेस को केजरीवाल पसंद नहीं, केजरीवाल को समाजवादी पार्टी पसंद नहीं
– सपा को उद्धव जी और उद्धवजी को महबूबा मुफ्ती पसंद नहीं
– एक-दूसरे को पसंद नहीं और चाहते हैं जनता इन्हें पसंद करे
– फिर गृहमंत्री ने कहा जनता की पसंद भाजपा और मोदी जी पसंद

 

dailymotion
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lzjku
3. सागर में दलितों के घर तोड़ने के मामले पर नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात
– दिग्विजय सिंह राजनीतिक रोटी सेकते हैं
– गोविंद सिंह राजपूत खुद स्पष्टीकरण दे चुके हैं
– जिनके मकान तोड़े गए उनके बयान हमारे पक्ष में
– दिग्विजय सिंह के जाने से कोई फर्क नहीं पडऩे वाला
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lzjku

4. चुनावों से पहले विभिन्न समाजों को साधने की कोशिश पर गृहमंत्री का वार

– कांग्रेस को 15 महीने में लोग आजमा चुके हैं
– किसान, नौजवानों के साथ धोखा किया
– बच्चियों के साथ, कन्यादान में महिलाओं के साथ धोखा किया
– प्रदेश के धरातल पर कांग्रेस अब समाप्ति की ओर है
//?feature=oembed
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lzopw
5. कमलनाथ के वांटेड पोस्टर का सियासी ‘एनकाउंटर’
– फटा पोस्टर निकला जीरो- नरोत्तम मिश्रा
– गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की कांग्रेस को सलाह
– ‘Fir से पहले सोच लें, ये आस्तीन का सांप तो नहीं’
– वांटेड के पोस्टर पर कांग्रेस कर रही Fir की तैयारी
– भोपाल में लगे हैं कमलनाथ के वांटेड वाले पोस्टर

Hindi News / Bhopal / विपक्ष की पटना में बैठक पर गृहमंत्री का तंज, बोले ‘ये ठगबंधन की बैठक’

ट्रेंडिंग वीडियो