scriptप्रदेश में चार हजार एचआइवी मरीज गायब | HIV patients | Patrika News
भोपाल

प्रदेश में चार हजार एचआइवी मरीज गायब

दवाएं लेने के लिए नहीं पहुंच रहे एआरटी सेंटर

भोपालFeb 13, 2019 / 01:31 am

Ram kailash napit

news

HIV

भोपाल. प्रदेश में करीब चार हजार एचआइवी मरीज लापता हैं। इन मरीजों की जानकारी न तो स्वास्थ्य विभाग के पास है न ही एआरटी सेंटर (एंटी रेट्रोवायरल थैरेपी) पर। अब इन मरीजों को खोजने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए मरीजों के रजिस्टर्ड फोन नंबर के साथ उनके घर से जानकारी जुटाई जाएगी। मालूम हो कि गायब होने का अर्थ यह है कि यह मरीज प्रदेश के विभिन्न एआरटी सेंटर पर पंजीकृत हैं और वहां से दवा ले रहे थे, लेकिन अब वे दवा लेने की एआरटी सेंटर्स नहीं पहुंच रहे। यह मरीज दवा नहीं लेंगे तो उनकी जान भी जा सकती है। इनमे से 1600 मरीज ऐसे हैं जो एचआइवी पॉजिटिव तो हैं, लेकिन दवाएं शुरू नहीं हुई हैं। वहीं 2200 मरीजों की दवाएं शुरू हो गई हैं।

बिना डॉक्टरी सलाह के छोड़ देते हैं दवा
एमपी सैक के अधिकारियों की माने तो कई बार मरीज खुद ही दवाएं लेना छोड़ देता है। दरअसल, एचआइवी की दवाओं से मरीजों को शुरुआत में दिक्कत होती है। इनके सेवन से कुछ मरीजों को गरमी तो किसी को एलर्जी होने लगती है। ऐसे मे वे दवाएं लेना छोड़ देते हैं। हालांकि इस मामले में हमीदिया अस्पताल के एआरटी सेंटर प्रभारी हेमंत वर्मा कहते हैं कि दवाओं का अच्छा असर होता है। लगातार दवाओं के सेवन से मरीजों की उम्र 25 से 30 साल तक बढ़ जाती है।
ऐसे बढ़ी मुश्किल
इन गायब मरीजों को ढ़ूंढऩे में जुटे स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ी हुई हैं, क्योंकि गाइड लाइन के मुताबिक एचआईवी पॉजीटिव की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाना होता है। ऐसे में गुपचुप ही इन मरीजों की तलाश की जा रही है। इस तरह तलाश में विभाग को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
एचआइवी पॉजिटिव मरीजों पर एक नजर
प्रदेश में अब तक एचआईवी पॉजिटिव – 43959
अब तक एआरटी सेंटर में पंजीकृत- 32738
एआरटी सेंटर में एक्टिव केयर में पॉजीटिव- 18639
एआरटी में इलाज ले रहे- 14755
अब तक मौत- 7000
(नोट : 1900 की मौत एआरटी में जाने के पहले व बाकी की इलाज के दौरान हुई)

Hindi News / Bhopal / प्रदेश में चार हजार एचआइवी मरीज गायब

ट्रेंडिंग वीडियो