पुलिस कमिश्नर भोपाल इंदौर के साथ सभी जिलों के एसपी को सुरक्षित यातायात की दृष्टि से प्रदेशभर में हेलमेट व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश में ये भी स्पष्ट किया गया है कि, सरकारी, लिमिटेड और प्राइवेट दफ्तरों के कर्मचारियों को भी अब हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही, स्कूल, कॉलेज में भी टीचर और स्टूडेंट को हेलमेट लगाना सुनिश्चित कराएंगे।
यह भी पढ़ें- शिवराज का जुदा अंदाज : कुम्हार के साथ बैठकर बनाए मिट्टी के बर्तन, चरखा चलाकर सूत भी काता
पंप पर बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल
हेलमेट नहीं लगाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के साथ साथ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 128 और 129 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। यही नहीं, हेलमेट नहीं लगाने वालों को आज ही से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भी नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में पेट्रोल पंप संचालकों को भी निर्देश दिए जा चुके हैं। बिना हेलमेट कोई पेट्रोल पंप किसी चालक को पेट्रोल बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी भारी चालानी कार्रवाई की जाएगी।
अश्लील डांस के अलगे दिन, गरबा महोत्सव में छाए फिल्मी गीत, देखें वीडियो