ये भी पढ़ें: Rain Alert: सबसे बड़ा रेड अलर्ट…28 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी, खुलेंगे डेम के गेट 27 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड
वहीं सिवनी में भी काफी पानी गिरा। यहां दिन भर में 29 मिली मीटर बारिश दर्ज हुआ। सीधी में 16 मिलीमीटर पानी गिरा है। उमरिया में भी अच्छा पानी गिरा। यहां 27 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। मलाजखंड में 4, टीकमगढ़ में 7, सतना में 0.1, नौगांव में 3, मंडला में 7, जबलपुर में 8, छिंदवाड़ा में 5, पचमढ़ी में 3 और गुना में 0.4 मिलीलीटर पानी गिरा।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 1 जून से 13 अगस्त 2024 की लंबी अवधि में औसत से 16% अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 14% अधिक पानी गिर चुका है वहीं पश्चिमी
मध्य प्रदेश में औसत से 18% अधिक बारिश हो चुकी है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी कूनो, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, भोपाल, रायसेन भीमबेटका सांची, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, हरदा, धार मांडू, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, देवास, बैतूल, रतलाम, बड़वारनी बावनगजा और उज्जैन महाकालेश्वर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रीवा, मऊगंज, सतना चित्रकूट, मैहर, पन्ना में मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं छतरपुर खजुराहो, टीकमगढ़, निवाड़ी ओरछा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर भेड़ाघाट, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम पचमढ़ी, भिंड, ग्वालियर, दतिया में हल्की बारिश होगी।