भोपाल। बड़े दिनों से लोगों को href="https://www.patrika.com/topic/monsoon/" target="_blank" rel="noopener">मानसून तेज बारिश का इंतजार था। इस इंतजार के बदले मौसम के देवता ऐसे मेहरबान हुए हैं कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों से बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि भोपाल समेत कई ऐसे जिले हैं जहां पानी ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिलों और गांवों को एक- दूसरे से जोडऩे वाले रास्तों पर पानी भर गया है। विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बरेली, भोपाल-जबलपुर मार्ग आदि रास्तों में पडऩे वाले पुल, नाले, पुलिया आदि उफान पर हैं।
पानी में समा गया बेतवा पुल
सबसे ज्यादा स्थिति विदिशा में खराब हुई है। यहां लगातार बारिश होते हुए 24 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। तेज बारिश के कारण बेतवा और बेस नदी का पूल पानी में डूब गया है। यहां पुल पर करीब 2 फीट ऊपर तक पानी बह रहा है। जिसके काण विदिशा से अशोकनगर और बासौदा का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए रेसक्यू टीम मौजूद है। यहां सुबह 5 बजे से 8 होमगार्ड टीम किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार खड़ी है।
यह भी पढ़ें
href="http://www.patrika.com/news/vidisha/heavy-rain-in-vidisha-1633565/" target="_blank" rel="noopener">बेतवा पुल डूबा, विदिशा से टूट गया जिलों का संपर्क
बरेली भी रह गया पीछे
बरेली से भोपाल को जोडऩे वाला एक मात्र बारना पुल भी जलमग्र है। यहां घोघरा नदी उफान पर है। पुल पर करीब 5 फीट ऊंचाई तक पानी बह रहा है। इस पुल पर पानी बढऩे के बाद से रायसेन, बाड़ी-बरेली समेत करीब दर्जन भर गांवों से संपर्क टूट गया है।
यह भी पढ़ें
href="http://www.patrika.com/news/raisen/farming-in-monsoon-1633540/" target="_blank" rel="noopener">तेज बारिश में जुताई के लिए पहुंचे किसान, बारिश ने बढ़ाई अच्छी फसल की संभावनाएं
खास रास्ते हुए बंद
भोपाल के आसपास के पुल और पुलियों पर पानी आ जानेे के कारण भोपाल-सागर, रायसेन-विदिशा और भोपाल-जबलपुर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। सागर और जबलपुर तक ले जाने वाले छोटे रास्ते भी बंद हैं। रायसेन में रिलायंस पेट्रोल पंप पूरी तरह जलमग्र हो गया है। अब लोगों को डर इस बात का है कि कहीं पेट्रोल पंप पर कोई हादसा हो गया तो उससे सटे हुए गांव प्रभावित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें
href="http://www.patrika.com/news/raisen/heavy-rain-in-raisen-1633547/" target="_blank" rel="noopener">रायसेन दरगाह पानी में डूबी, रातभर से रास्ता खुलने का हो रहा है इंतजार
नहीं पहुंच रही मदद
लगातार बारिश के कारण प्रशासन ने जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। कुछ जगहों पर रेसक्यू टीम भी पहुंच गई है लेकिन अब भी कई गांव ऐसे हैं जो डूबने की कगार पर आ गए हैं और प्रशासन इन तक पहुंच नहीं पा रहा है। रायसेन, विदिशा, अशोकनगर आदि जिलों में बाजार लगभग बंद की स्थिति में हैं। कई स्कूल और कॉलेजों के परिसर पानी से लबालब हैं।
कई किमी का जाम
भोपाल मार्ग पर रायसेन की दरगाह के सामने करीब 5 फीट पानी भरा है। सड़क के दोनों ओर करीब 3 किमी का जाम लगा है। कई वाहन चालक देर रात से सड़क किनारे वाहन लगाए पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं। पानी बढऩे के कारण दरगाह में भी ताला लगा दिया गया है।