जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे को फटकार लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब जिले में पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं तो फिर बीमारी को नियंत्रित करने में क्या दिक्कत आ रही है। सिलावट के सवालों के जवाब नहीं देने पर दुबे को ठीक से काम करने की हिदायत दी गई। भोपाल में अभी तक 1384 डेंगू के मरीज पॉजीटिव मिल चुके हैं। बैठक में कलेक्टर तरुण पिथोड़े, निगम कमिश्नर विजय दत्ता, सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि इस बार शहर में पिछले सालों की अपेक्षा बड़ी संख्या में ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। लेकिन संबंधित विभाग इसको लेकर ज्यादा संजीदा नजर नहीं आ रहे हैं। इसके साथ ही रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदम भी नाकामियाब साबित हो रहे हैं।
टॉकीजों में किया जाए फिल्म का प्रदर्शन
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को डेंगू को रोकथाम के लिए जन-जागरुकता अभियान चलाने के साथ शहर के मुख्य स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने टॉकीजों में डेंगू की रोकथाम पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन कराने के भी निर्देश दिए। वहीं निजी अस्पतालों में डेंगू जांच एवं उपचार के लिए मरीजों से अधिक राशि लेने की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देशअधिकारियों को दिए है।