रानी कमलापति-ह.निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन रविवार को रात 10.15 बजे हजरत निजामुद्दीन से आरकेएमपी आई। इसके कोच नंबर सी-11 की स्प्रिंग टूट जाने की सूचना मिली। ट्रेन को यार्ड में ले जाकर इसका मेंटेनेंस का काम शुरु किया गया। मरम्मत पूरी नहीं हो पाने से ट्रेन यहीं खड़ी है। कई घंटों तक इंतजार करने के बाद यात्रियों ने हंगामा कर दिया।
दिल्ली जानेवाले यात्रियों ने बताया कि पहले दोपहर करीब 1:30 बजे तक ट्रेन के कोच में सुधार की संभावना जताई जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ट्रेन में विलंब और रेलवे के रवैए नाराज यात्रियों ने स्टेशन पर सुबह हंगामा कर दिया। करीब 11 बजे कई यात्री एकत्रित होकर अधिकारियों के रूम में पहुंच गए और नाराजगी जताई। यात्रियों ने बताया कि रात करीब 3 बजे रेलवे ने मैसेज कर बताया कि ट्रेन करीब 5 घंटे विलंब से सुबह 10 बजे रवाना होगी।
सुबह 9:52 बजे दूसरे मैसेज में कहा गया कि वंदेभारत एक्सप्रेस और लेट हो सकती है। इससे यात्री गुस्सा उठे और हंगामा करने लगे। इधर भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता नवल अग्रवाल के अनुसार यात्री चाहें तो टीडीआर फाइल कर अपना पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि 20171 रानी कमलापति हजरत निमामउद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:40 बजे आरकेएमपी से रवाना होती है। ट्रेन दोपहर 1:16 बजे हजरत निजामउद्दीन स्टेशन पहुंचती है। लौटती वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 2:40 बजे हजरत निजामउद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होती है।
गौरतलब है कि वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। बारिश में इसकी छत से पानी टपकने लगा था। दो साल पहले वंदे भारत ट्रेन के सी-14 कोच में आग लग गई थी।