scriptहरदा हादसे के बाद भोपाल में आपात बैठक, आसपास के जिलों से भी भेजी जा रही मदद | harda firecracker factory blast dr mohan yadav call emergency meeting alert | Patrika News
भोपाल

हरदा हादसे के बाद भोपाल में आपात बैठक, आसपास के जिलों से भी भेजी जा रही मदद

भोपाल में सीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग…। हरदा हादसे के बाद हरदा के आसपास के जिलों में अलर्ट….। मंत्री और अधिकारियों को हेलीकाप्टर से हरदा भेजा…।

भोपालFeb 06, 2024 / 01:55 pm

Manish Gite

harda-blast.png

 

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में हुए पटाखा फैक्ट्री में आग और उसके बाद हुए कई विस्फोटों में पूरा हरदा शहर में अफरा-तफरी का माहौल है। बम धमाकों के कारण फैक्ट्री के आसपास कई लोगों के मारे जाने की खबरें हैं। वहीं बम धमाकों के कारण 100 से अधिक घरों में दरारें आई हैं। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है और कैबिनेट के मंत्री उदय प्रताप सिंह सहित अफसरों को तत्काल हरदा जाने के निर्देश दिए हैं।

 

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएप की टीमें और आस-पास के शहरों से फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को हरदा रवाना किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है।

 

देवास से भेजी एंबुलेंस

हरदा में हुए भीषण हादसे के बाद आसपास के जिलों से भी मदद भेजी जा रही है। देवास जिले के कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के निर्देश पर देवास जिले के नेमावर, खातेगांव, कन्नौद, सतवास से भी फायर ब्रिगेड हरदा रवाना की गई हैं। मेडिकल टीमें भी हरदा रवाना कर दी गई हैं। साथ ही खातेगांव अस्पताल में भी डाक्टरों को मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।

 

50 घायल भोपाल रैफर

हरदा हादसे के बाद आसपास के जिलों को भी अलर्ट पर रखा गया है। हरदा में हुए हादसे के बाद घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है। एंबुलेंस के जरिए करीब 50 घायलों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेजा जा रहा है। इसी बीच इमरजेंसी विभाग से लेकर क्रिटिकल केयर यूनिट को इस आपदा के लिए तैयार करने में डॉक्टरों की टीम लगी हुई है।


MP में बड़ा हादसा, बम धमाकों से गूंजा हरदा शहर, कई लोगों की मौत, 100 से अधिक घरों में दरारें, देखें Live

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8s8a3e
कई जिलों से भेजी गईं एंबुलेंस

भोपाल 23
इंदौर 15
देवास 10
खंडवा 15
होशंगाबाद 10
बैतूल 8
हरदा 20
सीहोर 10
रायसेन 3
बुरहानपुर 3
कुल 114 एंबुलेंस

Hindi News / Bhopal / हरदा हादसे के बाद भोपाल में आपात बैठक, आसपास के जिलों से भी भेजी जा रही मदद

ट्रेंडिंग वीडियो