हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएप की टीमें और आस-पास के शहरों से फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को हरदा रवाना किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है।
देवास से भेजी एंबुलेंस
हरदा में हुए भीषण हादसे के बाद आसपास के जिलों से भी मदद भेजी जा रही है। देवास जिले के कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के निर्देश पर देवास जिले के नेमावर, खातेगांव, कन्नौद, सतवास से भी फायर ब्रिगेड हरदा रवाना की गई हैं। मेडिकल टीमें भी हरदा रवाना कर दी गई हैं। साथ ही खातेगांव अस्पताल में भी डाक्टरों को मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।
50 घायल भोपाल रैफर
हरदा हादसे के बाद आसपास के जिलों को भी अलर्ट पर रखा गया है। हरदा में हुए हादसे के बाद घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है। एंबुलेंस के जरिए करीब 50 घायलों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेजा जा रहा है। इसी बीच इमरजेंसी विभाग से लेकर क्रिटिकल केयर यूनिट को इस आपदा के लिए तैयार करने में डॉक्टरों की टीम लगी हुई है।
इंदौर 15
देवास 10
खंडवा 15
होशंगाबाद 10
बैतूल 8
हरदा 20
सीहोर 10
रायसेन 3
बुरहानपुर 3
कुल 114 एंबुलेंस