scriptरिडवलपमेंट प्रोजेक्ट में अहमदाबाद से पिछड़ा हबीबगंज स्टेशन, ठेका कंपनी पर लगेगा जुर्माना | habibganj railway station redevelopment status | Patrika News
भोपाल

रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट में अहमदाबाद से पिछड़ा हबीबगंज स्टेशन, ठेका कंपनी पर लगेगा जुर्माना

दिसंबर की डेडलाइन में काम पूरा होना मुश्किल, तीसरी बार बढ़ाने की तैयारीठेका कंपनी पर जुर्माना लगाएगा इंडियन रेलवे स्टेशन डवलपमेंट कॉर्पोरशन

भोपालJul 25, 2019 / 08:28 am

KRISHNAKANT SHUKLA

habibganj railway station

रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट में अहमदाबाद से पिछड़ा हबीबगंज स्टेशन, ठेका कंपनी पर लगेगा जुर्माना

हर्ष पचौरी, भोपाल. देश के पहले दो स्टेशनों को रिडवलप कर लीज पर देने के प्रोजेक्ट में सबसे पहले चयनित हबीबगंज अहमदाबाद-गांधी नगर स्टेशन से पिछड़ गया है। इंडियन रेलवे स्टेशन डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आईआरएसडीसी) की समीक्षा रिपोर्ट में ये बात सामने आई है।

कॉर्पोरेशन के आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद-गांधी नगर स्टेशन पर रिडवलपमेंट वर्क पूरा हो चुका है और यहां फिनिशिंग वर्क बाकी है। इधर, मार्च 2017 से जारी हबीबगंज रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेका कंपनी की ओर से 85 प्रतिशत सिविल वर्क पूरा करने का दावा किया जा रहा है, पर आईआरएसडीसी के मूल्यांकन में अभी भी 40 फीसदी काम बाकी है।

आईआरएसडीसी ठेका कंपनी पर भारी भरकम पेनाल्टी लगाने पर विचार कर रहा है। इधर, हबीबगंज स्टेशन पर आधे-अधूरे निर्माण की वजह से यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। यहां रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। यात्री रेल प्रशासन से शिकायत करते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती। ऐसे में यात्रियों की संख्या घटकर 23 से 17 हजार हो चुकी है।

150 ट्रेनें रुकेंगी वर्ष 2053 तक, अभी 50 का स्टॉपेज
36 मीटर चौड़ा बनेगा फुट ओवरब्रिज
80 हजार हो जाएगी यात्रियों की संख्या, अभी है 17 हजार
05 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

सिविल वर्क के इतने काम अभी बाकी

– आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाने का काम अब तक पूरा नहीं हुआ।
– बाहर जाने के लिए अंडरग्राउंड सब-वे बन कर तैयार है। इसे जल्द चालू करने के लिए छोटे-मोटे काम बाकी हैं।
– एफओबी से प्लेटफॉर्म पर आने-जाने के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
– पैसेंजर इन्फॉरमेशन सिस्टम और बोगी नंबर डिस्पले नहीं होने से यात्रियों में भगदड़ की स्थिति बन जाती है।
– अलग से एक अन्य स्टेशन बिल्डिंग बननी बाकी है। इसमें आरक्षण कार्यालय, रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं रहेंगी। यह भी अटका है।
– 12 हजार वाहनों की पार्किंग भी नहीं बनी है, फिर भी यात्रियों से प्रतिदिन के हजार रुपए तक वसूल किए जा रहे हैं।

अहमदाबाद गांधी नगर स्टेशन पर कंस्ट्रक्शन वर्क पूरा हो चुका है। भोपाल में हबीबगंज स्टेशन की डेडलाइन प्राइवेट कंपनी दो बार बढ़ा चुकी है। अब तक हुए काम का मूल्यांकन कराया जा रहा है।
(आईआरएसडीसी प्रबंधन के मुताबिक)

नाइट हॉल्ट की मंजूरी, लेकिन सुविधा नहीं, प्राइवेट एयरलाइन कंपनियों का मोहभंग हुआ

प्रदेश के दूसरे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट राजाभोज विमानतल पर नाइट हॉल्ट फेसिलिटी के बावजूद यहां रात में फ्लाइट पार्क करने की कोई सुविधा नहीं है। ये हालत तब हैं जब सवा सौ करोड़ रुपए से ज्यादा राशि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर खर्च की जा चुकी है। नाइट पार्किंग नहीं मिलने से अब एयर इंडिया के अलावा
स्पाइसजेट ने जयपुर-अहमदाबाद के लिए 25 जुलाई से शुरू होने वाली फ्लाइट का शेड्यूल निरस्त कर दिया है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम के मुताबिक रात के वक्त फ्लाइट खड़ी करने के लिए स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है जो इस साल के आखिर तक बनकर तैयार हो सकेगा। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए तय मानक पूरे करेंगे।

ये काम नहीं हुए

01 भोपाल एयरपोर्ट को डीजीसीए ने नाइट हॉल्ट पार्किंग की मंजूरी दी है, लेकिन रात में विमान खड़े करने की सुविधा नहीं है।
02 यात्री संख्या बढ़ाने प्रदेश के अन्य शहरों से एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी नहीं है।
03 प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों को आमंत्रित नहीं किया गया।
04 सस्ती दरों में घरेलू उड़ानें शुरू नहीं हो सकीं।

स्पाइस जेट की सूरत, उदयपुर फ्लाइट कैंसिल

स्पाइस जेट की सूरत फ्लाइट बुधवार को कैंसिल रही। फ्लाइट सूरत से भोपाल के लिए रवाना नहीं हो सकी। सूरत से एसजी-3721 दोपहर 2.10 बजे रवाना होती है और 3.30 बजे भोपाल पहुंचती है। वहीं भोपाल से एसजी-3722 शाम को 6.55 बजे रवाना होती है और 8.15 बजे सूरत पहुंचती है। स्पाइस जेट की उदयपुर फ्लाइट को भी कैंसिल कर दिया गया। यह फ्लाइट एसजी-3722 शाम 5.25 पर उदयपुर से रवाना होती है और 6.35 बजे भोपाल पहुंचती है।

Hindi News / Bhopal / रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट में अहमदाबाद से पिछड़ा हबीबगंज स्टेशन, ठेका कंपनी पर लगेगा जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो