scriptएमपी की राजधानी में बदलाव, दफ़्तरों को शिफ़्ट करने के लिए कई मकानों को खाली करा रही सरकार | Government is evacuating many houses to shift offices to new collectorate | Patrika News
भोपाल

एमपी की राजधानी में बदलाव, दफ़्तरों को शिफ़्ट करने के लिए कई मकानों को खाली करा रही सरकार

Bhopal new collectorate news कलेक्ट्रेट में दफ़्तरों को शिफ़्ट करने सरकार कई मकानों को खाली करा रही

भोपालOct 26, 2024 / 04:01 pm

deepak deewan

Government is evacuating many houses to shift offices to new collectorate

Government is evacuating many houses to shift offices to new collectorate

मध्यप्रदेश की राजधानी में बदलाव हो रहा है। यहां बड़ी सड़कों का जाल बिछ रहा है, कई फ़्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। आधारभूत संरचना के साथ ही राजधानी भोपाल का प्रशासनिक नक्शा भी बदला जा रहा है। यहां नई कलेक्ट्रेट बनाई जा रही है। नए कलेक्ट्रेट भवन के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट में कई विभागों के दफ़्तरों के लिए 13 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। इसके लिए प्रस्तावित जमीन और आसपास स्थित कई मकानों को खाली कराया जाएगा। प्रशास​कीय नजरिए से राजधानी में होनेवाले इस बड़े बदलाव के लिए सरकार दिवाली के बाद मकान हटाने की कार्रवाई शुरु करेगी।
नया कलेक्ट्रेट भवन प्रोफेसर कॉलोनी में बनना प्रस्तावित है जिसके लिए यहां के 107 मकानों को खाली कराकर तोड़ दिया जाएगा। यह काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 20 मकानों को खाली कर तोड़ा जाएगा।
प्रोफेसर कॉलोनी में कलेक्ट्रेट भवन 8 एकड़ जमीन पर निर्मित होगा। इसके लिए 7 मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी। 412 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट धरातल पर लाने के लिए भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों से बात की।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों को 1250 रुपए के साथ 5 हजार की प्रोत्साहन राशि भी, सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा

प्रोजेक्ट के लिए प्रोफेसर कॉलोनी की कुल 13 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। इस जमीन पर कई मकान बने हैं जिनमें से कुछ में कार्यालय भी संचालित किए जा रहे हैं। इन सभी को तोड़ा जाएगा।
प्रस्तावित कलेक्ट्रेट भवन के लिए 4 फाइव-जी बिल्डिंग बनाई जाएंगी। नए भवन में कलेक्ट्रेट से संबंधित सभी कार्यालय संचालित किए जाएंगे। कई ऐसे सरकारी दफ़्तर जोकि कलेक्ट्रेट के बाहर हैं, बिल्डिंग बनने के बाद नए भवन में ही शिफ़्ट कर दिए जाएंगे।
नई बिल्डिंग में कलेक्टर के अलावा संभागायुक्त और देहात आईजी का दफ़्तर भी होगा। सभी विभागों के अलग अलग कार्यालयों के साथ विशाल कांफ्रेंस हाल भी बनेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी की राजधानी में बदलाव, दफ़्तरों को शिफ़्ट करने के लिए कई मकानों को खाली करा रही सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो