scriptGood News: KBC से इस टीचर ने जीते पैसे, फिर बनवा दी छात्राओं के लिए रोबोटिक्स लैब | Good News This teacher won money from KBC, then built robotics lab for the students | Patrika News
भोपाल

Good News: KBC से इस टीचर ने जीते पैसे, फिर बनवा दी छात्राओं के लिए रोबोटिक्स लैब

Good News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक टीचर ने कौन बनेगा करोड़पति से चार साल पहले जीते हुए पैसों से सरकारी स्कूल में रोबोटिक्स लैब बनवाई है।

भोपालJul 23, 2024 / 02:41 pm

Himanshu Singh

bhopal news
Good News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली डॉ उषा खरे ने चार साल पहले कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड में 25 लाख रुपए जीतीं थी। जिससे अब उन्होंने अपने स्कूल में रोबोटिक्स लैब बनवाई है। इस लैब का शुभारंभ मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ उषा खरे के इस अनूठे कदम से राजधानी का सरकारी स्कूल हाईटेक स्कूलों की लिस्ट में शामिल हो गया है।

चार साल पहले KBC में जीतीं थीं 25 लाख रुपए


राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद में स्थित शासकीय उमा कन्या विद्यालय की प्राचार्य डॉ उषा खरे ने चार साल पहले केबीसी के कर्मवीर में 25 लाख रुपए जीते थे। उन्होंने रिटायर होने के पहले स्कूल में रोबोटिक्स लैब तैयार करवा ली है। जिसका उद्घाटन मंत्री राव उदय प्रताप द्वारा किया गया है। यहां पर इँग्लिश मीडियम से छात्राओं की पढ़ाई होती है। इसका पूरा सिलेब्स टैबलेट में अपलोड कर दिया गया है।
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को मिल गई बड़ी खुशखबरी! अब 15वीं किस्त में आएंगे 1500 रुपए

AI के बारे में जान पाएंगी छात्राएं


इस लैब में छात्राओं को एआई से जुड़ी गतिविधियों के बारे में बताया जाएगा। कैसे 21वीं सदी में एआई काम कर रहा है। इसके अलावा साइंस में उसका क्या योगदान है। इन सारी गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल पाएगी। इसके अलावा स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का प्रतिभा सम्मान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / Good News: KBC से इस टीचर ने जीते पैसे, फिर बनवा दी छात्राओं के लिए रोबोटिक्स लैब

ट्रेंडिंग वीडियो