scriptखुशखबरीः प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द नहीं होगी, हाईकोर्ट ने दी राहत | good news for madhya pradesh primary school teacher | Patrika News
भोपाल

खुशखबरीः प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द नहीं होगी, हाईकोर्ट ने दी राहत

mp primary teacher recruitment: मध्यप्रदेश के ऐसे प्राथमिक शिक्षकों को राहत मिल गई है, जिन्हें हाल ही में नौकरी से निकालने का आदेश हो गया था। बीएड धारी प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति अब निरस्त नहीं की जाएगी। परेशान प्राथमिक शिक्षकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सभी को राहत दी है। मध्यप्रदेश के […]

भोपालSep 10, 2024 / 09:05 am

Manish Gite

mp primary teacher recruitment
mp primary teacher recruitment: मध्यप्रदेश के ऐसे प्राथमिक शिक्षकों को राहत मिल गई है, जिन्हें हाल ही में नौकरी से निकालने का आदेश हो गया था। बीएड धारी प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति अब निरस्त नहीं की जाएगी। परेशान प्राथमिक शिक्षकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सभी को राहत दी है।
मध्यप्रदेश के 25 जिलों के करीब 300 से अधिक प्राथमिक शिक्षकों की याचिका पर हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है। दरअसल, मप्र लोक शिक्षण संचालनालय ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त करने के आदेश दिए थे। 6 सितंबर को नया आदेश जारी कर पुराने आदेश पर रोक लगा दी गई है।
लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) संचालक की ओर से 28 अगस्त को एक आदेश जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किया गया था। आदेश में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश का उल्लेख किया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के 11 अगस्त 2023 को आदेश जारी कर प्राथमिक शिक्षक के लिए बीएड की डिग्री को अमान्य किया था।
मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के 18 हजार पदों पर भर्ती की गई थी। जब नियुक्ति को निरस्त करने के आदेश हुए तो उसमें कहा गया था कि प्राथमिक शिक्षक की व्यावसायिक योग्यता बीएड के संबध में सर्वोच्च न्यायालय ने 11 अगस्त 2023 को पारित आदेश में राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) की अधिसूचना 29 जून 2018 को निरस्त किया गया है। इस फैसले के आधार पर बीएड योग्यताधारी उम्मीदवार प्राथमिक शिक्षक के लिए पात्र नहीं माने गए थे। प्रदेश के 25 जिलों में ऐसे 300 से अधिक शिक्षक बताए गए थे।
mp primary teacher recruitment

28 अगस्त को डीपीआई ने क्या लिखा था

बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक नियोजन में सम्मिलित नहीं करने संबंधी याचिका डब्ल्यूपी 13768/2022 एवं अन्य समरूप याचिकाओं में उच्च न्यायालय जबलपुर में पारित आदेश दिनांक 3.5.2024 में यह निर्णय दिया गया है कि दिनांक 11.08.2023 के पूर्व नियुक्त बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षक की अभ्यर्थिता को ही मान्य किया जाए। अर्थात सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के उक्त आदेशों के मुताबिक 11 अगस्त 2023 को एवं इसके पश्चात नियुक्त बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों की प्राथमिक शिक्षक पदों पर नियुक्ति मान्य नहीं होगी। अगर किसी अभ्यर्थी की योग्यता में गलती से भी बीएड की जगह डीएड लिखा है तो उसकी जांच कर नियुक्ति रद्द करने की कार्रवाई होगी। 11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक की व्यवसायिक योग्यता बीएड से संबंधित एक आदेश पारित किया था। जिसमें एनसीटीई की 28 जून 2018 को निरस्त कर दिया गया था। कोर्ट के आदेश के अनुसार बीएड योग्यता वाले उम्मीदवार प्राइमरी शिक्षक बनने के पात्र नहीं होंगे।

Hindi News/ Bhopal / खुशखबरीः प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द नहीं होगी, हाईकोर्ट ने दी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो