scriptछात्रा ने की आत्महत्या : सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी-पापा माफ कर देना, आप जैसा चाहते थे मैं वैसा नहीं कर सकी | girl student attempt sucide by hand know death reason | Patrika News
भोपाल

छात्रा ने की आत्महत्या : सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी-पापा माफ कर देना, आप जैसा चाहते थे मैं वैसा नहीं कर सकी

छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा- ‘मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना’ और लगा ली फांसी।

भोपालOct 31, 2020 / 08:39 pm

Faiz

news

छात्रा ने की आत्महत्या : सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी-पापा माफ कर देना, आप जैसा चाहते थे मैं वैसा नहीं कर सकी

भोपाल/ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 10वीं की एक छात्रा द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। छात्रा ने मां की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस को डेडबॉडी के पास से मां-बाप के नाम एक इमोशनल सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था कि- मम्मी-पापा आप मुझे माफ कर देना। मैं वह नहीं कर सकी, जो आप कहते थे। आपने बहुत सपने देखे थे, लेकिन मैं आपके सपने भी पूरी नहीं कर सकी। आप जैसा चाहते थे, मैं वैसी भी नहीं बन सकी। मुझे माफ कर देना।

 

पढ़ें ये खास खबर- वीडियो में देखिये क्या हुआ जब दोस्त ने दोस्त पर तान दी बंदूक और मजाक मजाक में चल गई गोली


सीलिंग फैन से झूलता मिला माता-पिता को बेटी का शव

जिले को गुनगा थाना इलाके के कुठार गांव की 16 वर्षीय छात्रा हाई स्कूल में पढ़ी थी। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात मृतका के पिता द्वारा बेटी के फांसी लगाने की सूचना मिली थी। मृतका का नाम साक्षी बताया जा रहा है, जिसने अपने कमरे में मां की साड़ी से फंदा बनाया और सीलिंग फैन से फांसी लगाई थी। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जो काफी इमोशनल था। पुलिस पूछताछ के मुताबिक, घटना के समय छात्रा के माता-पिता खेत पर थे। वहीं, छोटा बेटा घर के बाहर खेलने गया था।

 

पढ़ें ये खास खबर- स्थापना दिवस विशेष : ऐसे हुआ मध्य प्रदेश का निर्माण, MP के अस्तित्व के ये रोचक किस्से नहीं जानते होंगे आप


पुलिस को आशंका

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, शुरुआती जांच में खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। खबर लिखे जाने तक परिजन के बयान भी स्पष्ट रूप से नहीं हो सके हैं। वहीं, सुसाइड नोट से भी खुदकुशी का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का मानना है कि, एक कारण पढ़ाई हो सकती है और दूसरा कारण पारिवारिक झगड़ा भी हो सकता है। पढ़ाई के कारण का उसके रिजल्ट और परिजन के बयान से स्पष्ट हो सकेगा। इसके अलावा भी अगर कोई कारण है, तो परिजन के बयान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Hindi News / Bhopal / छात्रा ने की आत्महत्या : सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी-पापा माफ कर देना, आप जैसा चाहते थे मैं वैसा नहीं कर सकी

ट्रेंडिंग वीडियो