scriptक्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का दिया झांसा | Fraud to increase credit card limit | Patrika News
भोपाल

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का दिया झांसा

खाते से उड़ाए 99 हजार रिटायर्ड भेलकर्मी से धोखाधड़ी

भोपालNov 06, 2021 / 02:59 pm

Pushpam Kumar

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का दिया झांसा

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का दिया झांसा

भोपाल. गोविंदपुरा थाना इलाके में रहने वाले भेल से सेवानिवृत्त एक बुजुर्ग के खाते से जालसाज ने 99 हजार रुपए उड़ा लिए। आरोपी ने के्रडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देते हुए बुजुर्ग से ओटीपी पूछ लिया था। गोविंदपुरा पुलिस ने बताया कि रचना नगर निवासी विजय कुमार (75) भेल से सेवानिवृत्त हुए हैं। विजय कुमार ने शिकायत में बताया कि 26 अक्टूबर को शाम करीब चार बजे अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने अपना परिचय एसबीआइ की क्रेडिट कार्ड शाखा के प्रतिनिधि के रूप में दिया। साथ ही उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। सहमति जताने पर उसने विजय कुमार से खाते का ओटीपी नंबर पूछ लिया। करीब आधा घंटे बाद विजय कुमार को पता चला कि उनके खाते से 99 हजार रुपए कम हो गए हैं।
लोन दिलाने के नाम पर ठगी
पिपलानी थाना अर्तंगत हथाईखेड़ा स्थित माता मंदिर के पास रहने वाले रघुनाथ यदुवंशी को रुपए की जरूरत थी। लोन लेने के लिए आनलाइन तलाश करने पर एक फाइनेंस कंपनी का संपर्क नंबर मिला। 14 सितंबर को उन्होंने उस नंबर पर बात कर लोन के लिए जरूरी दस्तावेज भी भेज दिए। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने किस्तों में 15,500 रुपए जमा करा लिए। संदेह होने पर रघुनाथ से अपनी राशि वापस मांगना शुरू की तो संबंधित व्यक्ति ने उसका फोन रिसीव करना ही बंद कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Bhopal / क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का दिया झांसा

ट्रेंडिंग वीडियो