scriptखराब मौसम के चलते स्टैंड बाय पर रखी गई फ्लाइटें, नहीं मिली मंजूरी तो किया डायवर्ट | flights diverted due to bad weather | Patrika News
भोपाल

खराब मौसम के चलते स्टैंड बाय पर रखी गई फ्लाइटें, नहीं मिली मंजूरी तो किया डायवर्ट

-कमजोर विजिबिलिटी का असर-बादल 150 मीटर से भी कम ऊंचाई पर, उड़ानें हुईं प्रभावित

भोपालJun 29, 2023 / 09:41 am

Astha Awasthi

flights.jpg

flights

भोपाल। मौसम के कारण पिछले चार दिनों से विजिबिलिटी भी काफी कम है, इसके चलते हवाई और रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है। इसका कारण यह है कि इन दिनों लो क्लाउड बने हुए हैं, जो 150 मीटर से भी कम ऊंचाई पर है। बुधवार को मुंबई और दिल्ली से आने वाली उड़ान स्टैंड बाय पर रखी गई। मंजूरी मिलने के इंतजार में उड़ान आसमान पर मंडराती रही। कमजोर विजिबिलिटी के चलते दिल्ली से जबलपुर उड़ान को भोपाल डायवर्ट करना पड़ा था।

डायवर्ट हुई फ्लाइट

बीती शाम इंडिगो की दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट को जबलपुर में मौसम की खराबी के चलते राजा भोज एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। 6ई 6788 दिल्ली – जबलपुर फ्लाइट दोपहर करीब 4 बजे जबलपुर में मौसम की ‘खराबी के चलते भोपाल डायवर्ट कर दी गई। यह फ्लाइट करीब एक घंटे तक एयरपोर्ट के रनवे पर ही खड़ी रही।

मौसम पर निर्भर

मौसम विज्ञानी एसएन साहू ने बताया कि बिजिबिलिटी मौसम के ऊपर निर्भर रहती है, जब पूरी तरह से खुला मौसम होता है, तब 5 से 6 किमी तक भी होती है. इसी प्रकार धुंध होने पर 3 से 4 किमी तक पहुंच जाती है. वहीं कोहरा होने पर कई बार 50 मीटर तक भी आ जाती है।

विजिबिलिटी कब कितनी

25 जून-500 मीटर शाम को

26 जून- 1000 से 1200 मीटर

27 जून-1500 मीटर

28 जून- 2 हजार मीटर

Hindi News / Bhopal / खराब मौसम के चलते स्टैंड बाय पर रखी गई फ्लाइटें, नहीं मिली मंजूरी तो किया डायवर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो