डायवर्ट हुई फ्लाइट
बीती शाम इंडिगो की दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट को जबलपुर में मौसम की खराबी के चलते राजा भोज एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। 6ई 6788 दिल्ली – जबलपुर फ्लाइट दोपहर करीब 4 बजे जबलपुर में मौसम की ‘खराबी के चलते भोपाल डायवर्ट कर दी गई। यह फ्लाइट करीब एक घंटे तक एयरपोर्ट के रनवे पर ही खड़ी रही।
मौसम पर निर्भर
मौसम विज्ञानी एसएन साहू ने बताया कि बिजिबिलिटी मौसम के ऊपर निर्भर रहती है, जब पूरी तरह से खुला मौसम होता है, तब 5 से 6 किमी तक भी होती है. इसी प्रकार धुंध होने पर 3 से 4 किमी तक पहुंच जाती है. वहीं कोहरा होने पर कई बार 50 मीटर तक भी आ जाती है।
विजिबिलिटी कब कितनी
25 जून-500 मीटर शाम को
26 जून- 1000 से 1200 मीटर
27 जून-1500 मीटर
28 जून- 2 हजार मीटर