scriptकिसान के परिवार को गन प्वांइट पर लेकर लाखों की डकैती | The farmer s family at gunpoint robbery of keeping millions | Patrika News
गाज़ियाबाद

किसान के परिवार को गन प्वांइट पर लेकर लाखों की डकैती

मसूरी थाना क्षेत्र गांव इकला में आधा दर्जन बदमाशों ने आज रात 2 बजे के करीब एक मकान में डाका डाला।

गाज़ियाबादJan 16, 2016 / 02:15 pm

Archana Sahu

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र गांव इकला में आधा दर्जन बदमाशों ने आज सुबह 2 बजे के करीब एक मकान में डाका डाला। बदमाशों ने घर में मौजूद परिवार के मुखिया समेत चार लोगों को गन प्वाइंट पर बंधक बनाया। इसके बाद तसल्ली के साथ घर में रखे 70 तोले सोने और 2 किलो चांदी के जेवर के साथ 12 हजार रुपए की नकदी समेत कीमती सामान लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी डकैत कार से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद जैसे-तैसे परिवार के लोगों ने खुद को बंधन मुक्त करके आस-पड़ोस के लोगों को डकैती की सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घर का मुआयना किया। परिवार के मुखिया की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार निरंजन उर्फ पप्पू पुत्र स्व. मौजीराम मुखिया अपने परिवार के साथ गांव इकला में रहता है। निरंजन पेशे से किसान हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात वो अपने मकान में परिवार के साथ सोये हुए थे। एक कमरे में उनकी पत्नी, दो बच्चे भी मौजूद थे। रात दो बजे के करीब आधा दर्जन बदमाश हथियारों से लेस होकर घर में पहुंचे। उन्होंने बच्चों व पत्नी पर हथियार तान दिए। इसके बाद सभी ने उनके हाथ पैरों को बांध दिया। बदमाश अपने 70 तोले सोना, 2 किलो चांदी व 12 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए।

सीओ मसूरी विपिन टांडा ने बताया कि पप्पू ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आसपास के लोगों से इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि मुखबिरी के बाद बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया है।

Hindi News / Ghaziabad / किसान के परिवार को गन प्वांइट पर लेकर लाखों की डकैती

ट्रेंडिंग वीडियो