scriptकिसान नेता का बड़ा आरोप- पुलिस ने जबरन गाड़ी में बिठाया, पत्नी के साथ की यह हरकत | Farmer leader's allegation- police forcibly put him in the car | Patrika News
भोपाल

किसान नेता का बड़ा आरोप- पुलिस ने जबरन गाड़ी में बिठाया, पत्नी के साथ की यह हरकत

पुलिस ने बरपाया कहर

भोपालNov 17, 2021 / 01:21 pm

deepak deewan

kisan.png

पुलिस ने बरपाया कहर

भोपाल. राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल राज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल ने मीडिया को अपनी आप बीती सुनाई. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन के पहले पुलिस ने खासा कहर बरपाया। लोगों को थाने में बिठाया। उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
उन्होंने कहा कि 14 नवंबर की रात वे रायपुर में निवासी अपनी बीमार सास को देखकर भोपाल लौट रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी और सात साल का छोटा बच्चा भी था। औबेदुल्लागंज टोल नाके पहुंचते ही 12 से 15 पुलिस वाले की गाड़ी को घेर लेते हैं और जबरन अपने साथ चलने को कहते हैं। कारण पूछने पर कहते हैं कि ऊपर से आदेश हैं।
kisan2.jpg

एक पुलिस वाला गाड़ी में आकर बैठ जाता है। मंडीदीप का पुल उतरते ही डीएसपी क्राइम ब्रांच अक्षय चौधरी वहां खड़े मिलते हैं। वे कहते हैं आपसे कुछ बात करना है। जैसे ही मैं गाड़ी से नीचे उतरता हूं, पुलिस वाले मुझे जबरन गाड़ी में बैठा लेते हैं। मेरी पत्नी इसका विरोध करती है तो वे उसे भी धक्का देते हैं। उन्होंने पुलिस की इस हरकत की निंदा करते हुए डीएसपी अक्षय चौधरी पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Must Read- सरकार का बड़ा कदम- अब तुरंत पता चलेगा, कहां जलाई पराली

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि नैतिकता के आधार पर चौधरी को निलंबित किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता तो पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन होगा। संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक में दिल्ली में इस विषय को शिवकुमार शर्मा कक्काजी उठाएंगे। उन्होंने दोषी अधिकारियों को सजा दिलाने हाईकोर्ट भी जाने की बात कही।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85kf75

Hindi News / Bhopal / किसान नेता का बड़ा आरोप- पुलिस ने जबरन गाड़ी में बिठाया, पत्नी के साथ की यह हरकत

ट्रेंडिंग वीडियो