scriptशिक्षकों के प्रमोशन पर बड़ी खबर, शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में कही ये बात | Education Minister Inder Singh Parmar statement on teachers promotion | Patrika News
भोपाल

शिक्षकों के प्रमोशन पर बड़ी खबर, शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में कही ये बात

विधानसभा में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिक्षकों के प्रमोशन पर अहम बात कही.

भोपालSep 14, 2022 / 03:01 pm

deepak deewan

teacher.png

भोपाल. मध्यप्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। मंगलवार से शुरू हुए इस सत्र के दौरान बुधवार से सदन की बैठकें देर शाम चलेंगीं। इस दौरान लंच ब्रेक भी नहीं होगा। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस बात पर सहमति बनी। सदन की बैठक एक दिन पहले समाप्त होने के कारण यह फैसला लिया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सत्र की बैठकें 13 सितंबर से 17 सितंबर तक निर्धारित थीं लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितंबर को मध्यप्रदेश दौरा की वजह से अब सदन 16 सितंबर तक चलेगा। इधर विधानसभा में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिक्षकों के प्रमोशन पर अहम बात कही.

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा को लिखित उत्तर में बताया कि प्रदेश में पहले चरण में 274 सीएम राइज स्कूल शुरू किए – स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा को लिखित उत्तर में बताया कि प्रदेश में पहले चरण में 274 सीएम राइज स्कूल शुरू किए गए हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों का चयन क्वॉलीफाई परीक्षा पास करने के बाद किया गया है भले ही उसी स्कूल के शिक्षक रहे हों। उन्होंने कहा गैर सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थगी मैरिट के आधार पर की गई है।

सहायक शिक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक और प्राचार्य संवर्ग को पदोन्नति दिए जाने का प्रावधान -इसके साथ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधानसभा में लिखित उत्तर में यह भी बताया कि प्रदेश में सहायक शिक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक और प्राचार्य संवर्ग को पदोन्नति दिए जाने का प्रावधान है। वहीं भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में पद नाम दिए जाने का प्रावधान नहीं है।

Hindi News / Bhopal / शिक्षकों के प्रमोशन पर बड़ी खबर, शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो