scriptDonald Trump ने मतदाताओं को डराया, कहा- अमेरिका पर प्रवासियों ने कब्जा कर लिया, 5 नवंबर को मिलेगी आज़ादी | Kamala Harris and Donald Trump Focus on Swing States Ahead of Election | Patrika News
विदेश

Donald Trump ने मतदाताओं को डराया, कहा- अमेरिका पर प्रवासियों ने कब्जा कर लिया, 5 नवंबर को मिलेगी आज़ादी

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्रवासी भारतीय अहम मुददा बन गए हैं। दोनों उम्मीदवारों ने रि​पब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने स्विंग स्टेट्स में ताकत झोंक दी है।

नई दिल्लीOct 20, 2024 / 03:08 pm

M I Zahir

Donald Trump

Donald Trump

Donald Trump: अमरीकी चुनाव के दो सप्ताह शेष हैं। पूरी दुनिया की नजरें इन चुनावों पर लगी हुई हैं। 5 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump)ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा प्रवासी (Immigrants) ही हैं और इसी मुद्दे की वजह से उन्हें चुनाव में 2016 की ही तरह जीत हासिल होगी। इतना ही नहीं, ट्रंप ने इस मुद्दे को हर मंच से जोर-शोर से उठाना शुरू कर दिया है। ट्रंप ने एक हालिया वीडियो संदेश में कहा है कि अमरीका पर प्रवासियों ने कब्जा कर लिया है और 5 नवंबर को अमरीका इनसे आजादी (Freedom) हासिल कर लेगा। ट्रंप ने यह भी घोषणा कर दी है कि अर्थव्यस्था के मुद्दे पर भी प्रवासियों का मुद्दा ( Issue) भारी पड़ेगा।

ट्रंप के मंच पर दिखाए जा रहे बॉर्डर के दृश्य और प्रवासियों के अपराध

इतना ही नहीं, डोनाल्ड ट्रंप अपनी सभी रैलियों की शुरुआत अब इसी तरह से कर रहे हैं। उनकी चुनावी रैली में एक बड़ी स्क्रीन होती है, जहां ट्रंप जमा भीड़ का अभिवादन कर इस स्क्रीन की ओर मुखातिब होते हैं। इस स्क्रीन पर सबसे पहले एक-दो मिनट तक अमरीकी बॉर्डर पर अमरीका में घुसने के लिए जमा प्रवासियों के दृश्य होते हैं, अमरीका में प्रवासियों की बढ़ती संख्या से जुड़ी खबरें होती हैं और उनकी ओर से किए जा रहे अपराधों का संक्षिप्त ब्यौरा होता है। इसके बाद ही ट्रंप अपना संबोधन शुरू करते हैं, जहां जो बाइडन और कमला हैरिस प्रशासन को इस समस्या के लिए जिम्मेदार बताते हुए अमरीका को इस समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाते हैं।

बराक और क्लिंटन के साथ हैरिस की रैली

इसके साथ ही अब दोनों उम्मीदवारों ने अपना चुनावी अभियान स्विंग स्टेट्स पर फोकस कर दिया है। उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और ट्रंप दोनों मिशिगन प्रांत के अलग-अलग इलाकों में रविवार को दौरे कर रहे हैं। इसके बाद वे जॉर्जिया, नेवादा और नार्थ कैरोलिना जाएंगी। हैरिस अपनी चुनावी रैलियों में स्टार पॉवर का जम कर इस्तेमाल कर रही हैं और उनकी रैलियों में गायक और अन्य राजनीतिक नेता शिरकत कर रहे हैं। हैरिस के साथ दो पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन भी नेवादा और उत्तरी कैरोलिना में हैरिस के लिए प्रचार करेंगे। वहीं, स्वतंत्र राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर, ओमाहा में ट्रंप के लिए प्रचार करेंगे।

Hindi News / World / Donald Trump ने मतदाताओं को डराया, कहा- अमेरिका पर प्रवासियों ने कब्जा कर लिया, 5 नवंबर को मिलेगी आज़ादी

ट्रेंडिंग वीडियो