scriptशासकीय योजनाओं के लिये अब ई-केवायसी और समग्र आईडी जरूरी | Patrika News
भोपाल

शासकीय योजनाओं के लिये अब ई-केवायसी और समग्र आईडी जरूरी

भोपाल. शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब ई-केवायसी व समग्र आइडी जरूरी है। आवेदकों को पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा। प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को प्रक्रिया को लेकर आदेश दिए हैं। निर्देशों में सभी विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने विभागीय […]

भोपालSep 12, 2024 / 11:04 am

देवेंद्र शर्मा

भोपाल.

शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब ई-केवायसी व समग्र आइडी जरूरी है। आवेदकों को पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा। प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को प्रक्रिया को लेकर आदेश दिए हैं। निर्देशों में सभी विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने विभागीय वेब एप्लीकेशन में इ-केवायसी व समग्र आइडी से जुड़े जरूरी बदलाव कर लें। ऐसी विभागीय योजनाएं/सेवाएं जो वर्तमान में ऑनलाइन उपलब्ध नही हैं, उनके लिए विभागों को चरणबद्ध रूप से ऑनलाइन पोर्टल/ वेब एप्लीकेशन विकसित करने का काम शुरू करें।

राजस्व महाअभियान…..68 हजार में से 45 हजार का हुआ निपटारा
  • गोविंदपुरा में निपटे 95.28 फीसदी मामले
    भोपाल.
    राजस्व महाअभियान को लेकर संभागायुक्त समीक्षा करने वाले हैं। इससे पहले जिले में प्रकरणों को लेकर नई रिपोर्ट जारी की गई। कुल 68 हजार 678 प्रकरणों में से 45 हजार 485 मामलों का निराकरण किया गया। 23 हजार 193 प्रकरण अब भी निराकरण के इंतजार में है। गोविंदपुरा सर्कल में 95.28 फीसदी मामलों का निपटान किया गया। ये जिले में सबसे ज्यादा है। 318 प्रकरणों में से 303 का निपटान किया गया। सबसे ज्यादा 7492 प्रकरण हुजूर से जुड़े हैं, इनमें से 5205 का निपटान किया गया, जबकि 2287 प्रकरण अब भी लंबित है।

Hindi News / Bhopal / शासकीय योजनाओं के लिये अब ई-केवायसी और समग्र आईडी जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो